राज्य स्तरीय अंडर 19 डूंगरपुर ट्रॉफी में जयपुर , राजसमंद में खेले गए क्वाटर फाइनल मैचों में उदयपुर , जयपुर , कोटा, सीकर टीमें जीती

Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 10   मार्च 2021, आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय अंडर 19 डूंगरपुर ट्रॉफी के आज खेले गए  क्वाटर फाइनल मैचों में उदयपुर , जयपुर , कोटा , सीकर  टीमों ने जीत दर्ज की।   
राज्य स्तरीय अंडर 19 डूंगरपुर ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल मैचों के परिणाम :- 
पूल A  = राजसमंद 
1 ) पहला मैच = जयपुर – श्रीगंगानगर  ( जयपुर 8 रन  से जीता ) ( VJD/Other Method)Match Reduced to 36 overs , target 200 runs)
जयपुर पारी = 247 / 8 ( 50 ओवर )
टीम के लिए लखन भारती 84 , शुभम पटवाल 74 व नकुल 43 रन 
श्रीगंगानगर के गेंदबाज मानव सुथार 41/ 4 व सलाउद्दीन 46  / 2 विकेट. 
 
श्रीगंगानगर पारी = 191 / 7 ( 36 ओवर ) 
टीम के लिए राहुल गर्ग 45 , सुमित गोदारा 43 व आदित्य चौधरी 33 रन 
जयपुर के गेंदबाज विनय अमेरिया 27  / 3 विकेट।  
2 ) दूसरा मैच =  भीलवाड़ा – कोटा  ( कोटा 6 विकेट  से जीता )
भीलवाड़ा पारी = टीम के लिए सर्वज्ञ पानेरी 52 , सोनाराम जाट 52 रन 
 
कोटा के गेंदबाज अमित यादव 38  / 3  व आयुष तहलान 26 / 3 विकेट 
 
कोटा पारी = 196 / 4 
टीम के लिए मो तासिन आज़ाद नाबाद 66 , गर्वित भरद्वाज नाबाद 46 व परिषेक जांगिड़ 37 रन 
भीलवाड़ा के गेंदबाज शिवम् ओझा 40  / 2 विकेट। 
 
पूल B = जयपुर 
1 ) पहला मैच =  उदयपुर- अजमेर   ( उदयपुर 38 रन  से जीता )
उदयपुर पारी = 266 / 8 ( 50 ओवर )
टीम के लिए करणसिंह राणावत 114 , अनिरुद्ध सिंह 31 व निखिल शुक्ला  नाबाद 30 रन 
अजमेर के गेंदबाज यश 36 / 3 व समीर मिश्रा 57  /2 विकेट 
 
अजमेर पारी = 228 / 8 , 50 ओवर 
टीम के लिए यशवेंद्र सिंह 69 , कुणाल सिंह गौर 41 , अवि सिंह राठौर 37 रन 
उदयपुर  के गेंदबाज ऋतिक औदीच्य 36  / 4 व हितेश पटेल 55 / 3 
 
2 ) दूसरा मैच = सीकर -टोंक  ( सीकर 121 रन से जीता )
सीकर पारी = 298 / 6 ( 40 ओवर )
टीम के लिए दिव्य गजराज 113 , मुकुल चौधरी नाबाद 59 व सचिन काकोड़िया 57 रन 
 
टोंक के गेंदबाज यश शर्मा 52 / 3 विकेट 
 
टोंक पारी = 177 आल आउट 
टीम के लिए शुभम गिरी 64 , यश चौरसिया 27 रन 
सीकर के गेंदबाज संग्राम सिंह 25 / 4 व फरदीन 35  /4 विकेट। 

About Manish Mathur