Editor-Manish Mathur
जयपुर 02 मार्च 2021 – हाल ही में हुए भारत सरकार और ट्विटर के बीच सोशल मीडिया के महायुद्ध के बाद भारत के रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने “कू” पर अपना खता रविवार को खोल लिया है |
उन्होंने इसका एलान अपने ट्विटर हैंडल से ना करते हुए देश को अपनी पहली “कू” से किया| जहा उन्होंने देश के नाम एक सन्देश दिया कि “ये एक स्वदेशी माध्यम है जो डिजिटल इंडिया की सफलता का परिचायक और आत्मा निर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है|
साथ ही साथ उन्होंने देशवासियों से ये भी अनुरोध किया कि अब वे उनसे सीधे ” कू” पर संपर्क कर सकते है और उनको फॉलो भी कर सकती है।
पिछले 24 घंटो में तकरीबन 31,000 यूसेर्स ने उनको फॉलो भी कर लिया है |
योगी आदित्यनाथ के साथ- साथ स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बॉक्सर मेरीकॉम , एशियाई गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हिमा दस, फिल्म निर्माता सुभाष घई, अभिनेता अरुण गोविल , संगीताकार अदनान सामी, नेता और अभिनेता रवि किशन भी “कू” ऐप से जुड़ चुके है
पत्रिका जगत Positive Journalism