Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 26 मार्च 2021 – एकादशी को श्री श्याम मंदिर सेवा समिति ,पथ नंबर 7 ,विजय बाड़ी ,सीकर रोड की ओर से त्रिदिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन मेला महोत्सव 2021 में दूसरे दिन विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। देश के विख्यात कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।भजन गायक प्रियंका श्याम दीवानी हरियाणा, मीनू शर्मा उत्तर प्रदेश, तृप्ति लड्ढा पंजाब ,ज्योति शर्मा कोलकाता ,विकास विजय जयपुर ,शिवकुमार शर्मा जयपुर के द्वारा श्याम बाबा के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
कलाकारों ने श्याम बाबा के भजनों पर श्याम भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्याम मंदिर के आसपास विजय बाड़ी के पूरे 1 किलोमीटर क्षेत्र को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। पूरे क्षेत्र में दिवाली सा माहौल हो रहा है ।जगह-जगह रंगोली एवं फूल सजाए गए हैं। बंगाल के फूलों से बाबा का आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है, छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है । कल शेखावाटी के कलाकारों के द्वारा विशाल फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
पत्रिका जगत Positive Journalism