Editor-Rashmi Sharma
वीएस क्लासेज ने सीएमए मे रचा कीर्तिमान 10 ऑल इंडिया रैंक एक साथ.
संस्था के निदेशक सीए सीमए सीएस विकसित तोलासरिया ने बताया 29 मार्च को जारी किये गये कोस्ट एकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया के परिणामो मे वीएस क्लासेज के 10 विधार्थी ने आल इंडिया रैक मे बाजी मारी
तोलासरिया ने बताया की संस्था के सह निदेशक सीए सुरेश पोद्वार ने सीएमए की परीक्षा आल इंडिया रैंक 14 प्राप्त की
संस्था के 38 विधार्थी ने सीएमए की फाइनल परीक्षा पास करके डिग्री हासिल की
तथा 95 विधार्थी ने इन्टरमीडिएट की परीक्षा पास की है .
पत्रिका जगत Positive Journalism