“जिंदगी जिंदादिली का नाम है मुर्दा दिल क्या खाक जिया करते हैं ” -सुनीता मीना

Editor-Manish Mathur 

जयपुर 8 मार्च 2021  – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने कहा कि

“महिलाएं ना तो कल किसी से कम थी ….ना आज किसी से कम है…. ना कल किसी से कम होंगी” …
क्योंकि हम यह मानते हैं कि इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो…. भारत की बेटी ना कर सके क्योंकि हम में जोश है जुनून है उत्साह है कुछ करने की तमन्ना है इतना कुछ होने के बावजूद कुछ महिलाएं अपने आप को शोषित समझती हैं ..कमजोर मानती हैं …. वास्तव में वह अपनी शक्ति भूल चुकी है …अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन उन्हें उनकी शक्ति याद दिलाना बहुत जरूरी है यही कार्य हम आज कर रहे हैं हर महिला को उनकी आंतरिक शक्ति याद दिला रहे हैं उन्हें आत्मविश्वासी बना रहे हैं ताकि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ सके एवं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी सके क्योंकि “जिंदगी जिंदादिली का नाम है मुर्दा दिल क्या खाक जिया करते हैं ” महिलाओं का साथ देने के लिए जयपुर पुलिस एवं निर्भया स्क्वायड हमेशा हर महिला के साथ है

About Manish Mathur