Editor-Roshan Jha
जयपुर 27 अप्रैल 2021 -बढ़ती हुई गर्मी एवं lockdown जैसी परिस्थिति में पक्षियों की मार्मिकता को समझते हुए संस्कार एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क परिंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन मान्यावास, मानसरोवर में किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश सैनी जी द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा 2100 परिण्डे घर घर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। अध्यक्ष श्री दिनेश सैनी जी ने बताया कि सबसे यह भी आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर, घरों की बालकनी या छतों पर परिंडा रखें और नियमित रुप से ताज़ा पानी भरकर पक्षियों की सेवा में योगदान दें। परिंडो के साथ दाना डालने के पात्र भी वितरित किये जायेंगे
पत्रिका जगत Positive Journalism