Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 24 अप्रैल 2021 – भारत की सबसे बड़ी गोल्ड लोन एनबीएफसी मुथूट फाइनेंस ने कोविड- 19 की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में देशभर में अपने 35,000 से अधिक कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। कंपनी ने कोरोनावायरस प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए फोन पर और वीडियो के जरिये परामर्श सुविधा की शुरुआत की है। ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श की यह सुविधा कोजेनचेरी और पठानमथिट्टा में स्थित मुथूट सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
ऑनलाइन मेडिकल सुविधा का लाभ पूरे देशभर में कार्यरत मुथूट फाइनेंस के सभी कर्मचारी और उनके परिजन ले सकते हैं। इसके जरिये वे आपात स्थितियों में कोविड- 19 से संबंधित दिशानिर्देश हासिल कर सकते हैं। यह चिकित्सा सेवा पूरी तरह निशुल्क है और चिकित्सा पेशेवरों से ऑनलाइन परामर्श के माध्यम से 24 घंटे चालू रहेगी।
मुथूट फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट ने कहा, ‘‘हम अपनी आंतरिक तकनीक के माध्यम से अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सहायता प्रदान करके कोरोनोवायरस स्थिति की वर्तमान दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में उनकी सहायता करना चाहते हैं। निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के इस प्रयास से 35,000 से अधिक परिवारों को लाभ होगा।’’
मुथूट फाइनेंस इस चिकित्सा सहायता की शुरुआत अपने उन सभी कर्मचारियों की मदद के लिए की है, जो कंपनी और इसके हितधारकों की भलाई के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
मुथूट फाइनेंस के बारे में
मुथूट फाइनेंस द मुथूट ग्रुप की प्रमुख कंपनी है जिसमें 20 विविध बिजनेस डिवीजन हैं। 5000 से अधिक शाखाओं के साथ, समूह हर दिन 2.5 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है। ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट के अनुसार मुथूट फाइनेंस भारत की सबसे बड़ी गोल्ड लोन एनबीएफसी और भारत का नंबर 1 मोस्ट ट्रस्टेड फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रांड है। यह एक प्रतिष्ठित ‘सिस्टेमेटिकली इम्पाॅर्टेन्ट नाॅन-डिपाॅजिट टेकिंग एनबीएफसी’ है। मुख्य व्यवसाय के हिस्से के रूप में, मुथूट फाइनेंस अत्यधिक सस्ती दरों और अद्भुत उत्पाद सुविधाओं पर घरेलू स्वर्ण आभूषणों के आधार पर सुरक्षित ऋण प्रदान करता है। विश्व स्तर पर समूह की मौजूदगी संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, कोस्टा रिका, नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों में है।
पत्रिका जगत Positive Journalism