rashtriya-mahila-jagriti-manch-will-be-organized-by-rajasthan-on-wednesday
rashtriya-mahila-jagriti-manch-will-be-organized-by-rajasthan-on-wednesday

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच राजस्थान की ओर से बुधवार को लगाए जाएंगे परिंडे !

Editor-Sohan Lal

जयपुर 14 अप्रैल 2021 –  उपखंड क्षेत्र के कोलाना गांव स्थित स्वामी विवेकानंद मूकबधिर विद्यालय परिसर में बुधवार की सुबह राष्ट्रीय महिला जागृति मंच राजस्थान की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी के नेतृत्व में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे ।

सुबह करीब 10:30 बजे उपखंड अधिकारी नीरज मीणा और स्थानीय विधायक के मुख्य आतिथ्य में होगी शुरुआत !

प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ओर से करीब 100 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी शुरुआत बुधवार को उपखंड अधिकारी और स्थानीय विधायक के मुख्य आतिथ्य में की जाएगी । संगठन की ओर से गर्मियों के दिनों में बेजुबान परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए परिंडे लगाए जाते हैं तो वहीं बारिश के मौसम में पौधारोपण किया जाता है । कोरोना के चलते इस बार परिंडों की संख्या में कमी करते हुए 500 की जगह 101 परिंडे ही लगाए जाएंगे । जिसकी शुरुआत कल मूक बधिर विद्यालय में करीब 11 परिंडे लगाकर की जाएगी । इसके बाद तहसील परिसर , बांदीकुई थाना परिसर , पंचायत समिति परिसर , सहित अन्य जगहों पर संगठन के द्वारा परिंडे लगाए जाएंगे ।

About Manish Mathur