reduction-in-crimes-due-to-efforts-of-railway-protection-force
reduction-in-crimes-due-to-efforts-of-railway-protection-force

रेलवे सुरक्षा बल के प्रयासों से अपराधों में कमी

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 07 अप्रैल 2021  – उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन के दिशा निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किए गए अथक प्रयासों से ट्रेनों में चोरी, डकैती, महिला यात्रियों के विरुद्ध हिंसा जैसे अपराधों में निरंतर कमी आई है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षणों से रेल संपत्ति की चोरी के मामलों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

रेल यात्रियों के सामान की चोरी,डकैती  आदि से निपटने तथा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष दस्ते बनाए गए हैं और गश्ती दलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जहां वर्ष 2018 में 18324 मामले सामने आए वहीं वर्ष 2019 में 16648 मामले तो वर्ष 2020 में 4431 मामले दर्ज हुए वहीं वर्ष 2021 के मार्च माह तक कुल 182 मामले ही दर्ज हुए हैं। इसी तरह चोरी , डकैती और रेल संपत्ति की चोरी के मामलों में भी कमी आई है। उपरोक्त कार्यो के अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लावारिस बच्चों एवं महिलाओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने, यात्रियों के सामान ट्रेन में छूटने पर वापस पहुंचाने तथा स्वच्छता अभियान वह टिकट चेकिंग अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

About Manish Mathur