पीएनबी मेटलाइफ ने 4.6 लाख प्रतिभागी पॉलिसीधारकों के लिए किया 532 करोड़ रुपए के बोनस का एलान

मुंबई, 15 जुलाई, 2021 – पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएनबी मेटलाइफ) ने प्रतिभागी पात्र पॉलिसीधारकों के लिए 532 करोड़ रुपए के बोनस का एलान किया है। पीएनबी मेटलाइफ हर साल पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स पर लगातार बोनस की घोषणा करता रहा है। इस वर्ष की बोनस राशि पिछले वर्ष के बोनस से 7 प्रतिशत अधिक है।

4.6 लाख ग्राहक, जिनकी पाॅलिसियां 31 मार्च, 2021 तक लागू/प्रभावी हैं, इस बोनस राशि से लाभान्वित होंगे।

पॉलिसीधारक बोनस कंपनी के पार्टिसिपेटिंग फंड्स द्वारा हासिल होने वाले मुनाफे का हिस्सा है जो ग्राहकों को विभिन्न लाभ कार्यक्रमों में भुगतान किया जाता है। पीएनबी मेटलाइफ की मजबूत फंड प्रबंधन क्षमताओं के साथ मजबूत जोखिम प्रबंधन प्रथाओं ने कंपनी को उच्च बोनस भुगतान के साथ पॉलिसीधारकों को फायदा पहुंचाने में सक्षम बनाया है। इस तरह प्रतिस्पर्धी बाजार में प्रमुख श्रेणियों में महत्वपूर्ण पीयर फंड और बेंचमार्क इंडेक्स में बेहतर प्रदर्शन के कारण पीएनबी मेटलाइफ हमारे पॉलिसी धारकों के लिए उनकी लंबी अवधि के धन सृजन की यात्रा में एक पसंदीदा विकल्प बन जाता है।

पीएनबी मेटलाइफ के एमडी और सीईओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम ग्राहकों को अधिक आत्मविश्वास से भरे एक मजबूत भविष्य के निर्माण में मदद करने में विश्वास करते हैं। वर्तमान अप्रत्याशित समय में भी, हमारा ध्यान अपने ग्राहकों की भलाई पर है। हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे विवेकपूर्ण प्रबंधन प्रथाओं के कारण हमने मुश्किल दौर में भी अपने पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स पर लगातार विकास की दर को कायम रखा है। 532 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा हमारे ग्राहकों को जीवन के हर चरण के माध्यम से उनकी वित्तीय आकांक्षाओं तक पहुंचने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’

पीएनबी मेटलाइफ में सभी कार्य ग्राहकों को केंद्र में रखते हुए पूरे किए जाते हैं। कंपनी ‘सर्किल ऑफ लाइफ’ दृष्टिकोण का अनुसरण करती है, जिसमें लोगांे के जीवन के विभिन्न चरणों के लिए समाधान प्रदान किए जाते हंै, जैसे- बाल शिक्षा, परिवार संरक्षण, दीर्घकालिक बचत और सेवानिवृत्ति लाभ। पार्टिसिपेटिंग जीवन बीमा योजनाएं ग्राहकों को लाभांश वितरण के साथ-साथ गारंटीकृत जीवन सुरक्षा के माध्यम से धन संचय का अवसर प्रदान करती हैं। इस साल पीएनबी मेटलाइफ ने ‘पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान’ लॉन्च किया है। यह एक पार्टिसिपेटिंग प्लान है, जो आपको अपने सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करता है और 100 साल की उम्र तक की आय के साथ-साथ आजीवन कवर के साथ आपका भविष्य भी सुरक्षित करता है। अपनी सेवानिवृत्ति के वर्षों के लिए दूसरी आय सुनिश्चित करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत का निर्माण करें।

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के बारे में – पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड केे शेयरहोल्डर्स में मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स एलएलसी (एमआईएचएल), पंजाब नेशनल बैंक लिमिटेड (पीएनबी), जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड (जेकेबी), एम पलोनजी एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य निजी निवेशक शामिल हैं। इनमें एमआईएचएल और पीएनबी सबसे बड़े शेयरहोल्डर हंै।

अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़ें –

‘पीएनबी’ और ‘मेटलाइफ’ माक्र्स क्रमशः पंजाब नेशनल बैंक और मेट्रोपॉलिटन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पंजीकृत ट्रेडमार्क हैं। पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इन माक्र्स के लाइसेंस प्राप्त उपयोगकर्ता हैं।

ऽ      जोखिम कारकों, नियमों और शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया बिक्री विवरणिका को ध्यान से पढ़ें।

About Manish Mathur