‘‘यह राजस्थान सरकार द्वारा की गई सराहनीय घोषणा है, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेन्ट को बढ़ावा मिलेगा। इससे बड़ी संख्या में लोग, खासतौर पर पहली बार खरीदने वाले उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित होंगे। राज्य द्वारा इस तरह के प्रोत्साहन एवं सब्सिडी, भारत को कार्बन-मुक्त बनाने तथा देश के हर कोने में स्थायी परिवहन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। ये ऐलान स्थानीय निर्माताओं को भी अपनी हरित प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर देंगे। साथ ही इससे आम लोगों को भी राहत मिलेगी जो ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते परेशानियों से जूझ रहे हैं।’
		
पत्रिका जगत Positive Journalism