
Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर। राजस्थान एंकर एसोसिएशन (आरएए) के हाल ही में नई कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया का शहर में स्थित एक होटल में आयोजन किया गया। इस दौरान भारी मतों से उज्जवल पारीक को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर चेतन छाबरिया का चयन हुआ। इसी के साथ निर्विरोध तौर पर सचिव के पद पर राकेश शर्मा और सह सचिव के पद पर विक्की पारीक, कुलदीप गौतम का चयन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान एंकर एसोसिएशन के फाउंडर्स मनु मीणा और दीपक गौतम भी उपस्थित रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism