Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर 8 सितंबर। आज सारथी महिला क्लब के द्वारा करणी कॉलोनी विजयवाडी, पथ नं 07 मुरलीपुरा में बड़ी धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया।

सारथी महिला क्लब की सदस्यों ने श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया और भजनों के द्वारा भगवान कृष्ण जी को रिझाया। भजन गायक मनोज शर्मा एवं शंकर शर्मा ने श्याम बाबा के भजनों से सभी भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर हांडी फोड़ का कार्यक्रम भी किया गया ।
नंदोत्सव में सारथी महिला क्लब की सदस्य सुनीता खंडेलवाल, संगीता खंडेलवाल, रेनू गोयल, पूजा गोयल, प्रियंका गुप्ता ,संतोष शर्मा, स्वाति काबरा ,सुनीता गोयल, वर्षा शर्मा ,संतोष अग्रवाल, मीनू काबरा ,रंजना अग्रवाल, सरिता अग्रवाल ,रिचा राजोरिया ,हेमलता अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित रही।
पत्रिका जगत Positive Journalism