बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन और वाहन लोन की दरें घटाई

मुंबई, 19 अक्टूबर, 2021 : राष्ट्रीयकृत प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने फेस्टिव ऑफर के हिस्से के तहत रियायतों की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार बैंक के होम लोन की ब्याज दर में 35 बेसिक पॉइंट और वाहन लोन की ब्याज दरों में 50 बेसिक पॉइंट की कमी की गई है। अब होम लोन पर ब्याज की न्यूनतम दर 6.85 प्रतिशत से बदले 6.50 प्रतिशत से आरम्भ होगी। वहीं, वाहन लोन पर ब्याज की न्यूनतम दर 7.35 प्रतिशत के मुकाबले 6.85 प्रतिशत से आरम्भ होगी।

यह विशेष दर 18 अक्टूबर 2021 से लेकर 31 दिसम्बर 2021 तक प्रभावी रहेगी। इस रियायती दर का लाभ नए लोन के आवेदकों और लोन से हस्तांतरण चाहने वाले, दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 31.12.2021 तक होम लोन और वाहन लोन, दोनों पर प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लगेगा।

About Manish Mathur