Editor – Dinesh Bharadwaj

जयपुुुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अलवर स्टेशन से आज प्याज स्पेशल किसान रेल आसाम के बैहाटा के लिए रवाना हुई। यह उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल से चलने वाली पहली किसान ट्रेन है । 20 सामान्य एवम दो एसएलआर डिब्बों की इस स्पेशल ट्रेन में 216 टन प्याज लदा हुआ है। मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए यह ट्रेन बुधवार दोपहर पश्चात असम के बैहटा स्टेशन पहुंचेगी। 1836 किलोमीटर के परिवहन का कुल किराया 9,62,712 होता है परंतु इस किसान रेल के किराए में 50 प्रतिशत सब्सिडी दी गई है अतः 2 प्रतिशत विकास प्रभार सहित कुल 500,611 रुपए ही मालभाडा लिया जा रहा है। प्याज के परिवहन के लिए शीघ्र ही अलवर से न्यू जलपाईगुड़ी, रानीपात्रा और दानापुर के लिए किसान रेल चलाई जाएगी।
पत्रिका जगत Positive Journalism