ग्लैमर और फैशन बिखेरती दिखी एलीट मिस राजस्थान की टॉप 30 फाइनेलिस्ट्स

Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर। कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और स्टाइल के साथ रैंपवॉक कर कंटेस्टेंट्स ने अपनी जीत का उत्साह दिखाया। कुछ ऐसा ही नजारा था राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2021 सीजन 8 के टॉप 30 अनाउंसमेंट का। हवा सड़क स्थित होटल हिलटन में हुए कार्यक्रम के दौरान पैजेंट की रेस में आगे बढ़ने वाली 30 गर्ल्स के नाम पर से पर्दा उठा।शो के डायरेक्टर्स गौरव गौड़, अनिल भट्टर, अजित सोनी, मुकेश शर्मा, मौलिक शाह, यशील पंडेल भी उपस्थित रहे।

इस दौरान सभी चुनी गई गर्ल्स वसुधा तिवारी (जयपुर), विशाखा माथुर (जयपुर), कृतिका सोलंकी (भरतपुर), कृतिका स्वणकार (उदयपुर), ममता चौधरी (जयपुर), मेघा श्याम (जयपुर), मुस्कान कामदार (अलवर), मुस्कान खारीवाल (हनुमानगढ़), नव्या तिवारी (बूंदी), निरंजना जांगिड़ (जयपुर), पिया यादव (धौलपुर), प्रियांशी राठौड़ (अजमेर), रेवती उपाध्याय (जयपुर), रूतवी तिवारी (कोटा), सानिया हिसारिया (जयपुर), सुधा पंवार (जोधपुर), सिमरन मोदी (जयपुर), सौम्या गोयल (जयपुर), श्रिष्टि खत्री (बीकानेर), तनु चौधरी (अजमेर), टुबा खान (जयपुर), उपाधि जलोदिया (श्री गंगानगर), आँचल शर्मा (जयपुर), आस्था खंडेलवाल (जयपुर), सपना बुंदेलवाल (जयपुर), भाग्यश्री मुंद्रा (चित्तौरगढ़), चहक भंडुला (कोटा), दिव्यांशी बुगालिया (जयपुर), दिविशा पालीवाल (उदयपुर), ख़ुशी जोधा (सिरोही) की सैश सेरेमनी भी की गई।

फिनाले की तैयारियों का जायज़ा देते हुए शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि उदयपुर, जोधपुर, कोटा और जयपुर में आयोजित किए गए ऑडिशंस में गर्ल्स का भारी उत्साह देखने को मिला। जहां गांव, जिले और कस्बों से भी गर्ल्स ने ऑडिशंस दिए और कुछ ने टॉप 30 में अपनी जगह भी बनाई। इन सभी गर्ल्स को जीत की तरफ बढ़ाते हुए 7 दिन के लिए ट्रेनिंग और ग्रूमिंग सेशन दिए जाएंगे, इस दौरान जानी-मानी रैंपवॉक एक्सपर्ट अलेसिया राउत सभी गर्ल्स को रैंपवॉक के गुर सिखाएंगी। जिसमें कई जानी-मानी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को फैशन, ग्लैमर, पब्लिसिटी, एटिकेट्स और स्टाइल के टिप्स देंगे।  7 दिन की ट्रेनिंग अजमेर हाईवे स्थित अथर्वा रिसोर्ट में की जाएगी, वहीं कार्यक्रम का फिनाले 12 नवंबर को अजमेर रोड स्थित द पैलेस में भव्य रूप से आयोजित होगा।

About Manish Mathur