“बैंक आफ इंडिया द्वारा कल्याणकारी कार्य

रांची अवस्थित चेशायर होम में बैंक आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अतनु कुमार दास के करकमलों से काँर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत भोजन कक्ष को वाटर कूलर और फ्रिज से सुसज्जित किया गया । साथ ही महिलाओं के कौशल-विकासात्मक आवासीय प्रशिक्षण हेतु बिजली चालित सिलाई मशीन भेंट किये गए ताकि प्रशिक्षणार्थी आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित हो सकें। श्री दास ने चेशायर होम परिसर का भ्रमण कर आवासीय प्रशिक्षुओं, वृध्यों और बच्चों के साथ समय बिताया और चेशायर होम के जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। मौके पर बैंक आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक स्वरूप दासगुप्ता, राष्ट्रीय बैंकिग समूह के महाप्रबंधक बिक्रम केसरी मिश्रा एवं अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहें। बच्चों ने स्वागत गान से अतिथियों का मन लुभाया।चेशायर होम की ओर से सिस्टर जाँर्जि ने बैंक के प्रति अपना आभार जताया।

About Manish Mathur