साइकिलिंग चैंपियनशिप को प्रमोट करने के लिए राइड फोर प्राइड बाय जयपुराइट्स

एडिटर – दिनेश भारद्वाज

जयपुर। साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की 73वीं सीनियर, 50वीं जूनियर और 36वीं सब जूनियर नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर इस बार जयपुर (राजस्थान रोड राइडर्स) को मिला है नेशनल ट्रेक चैंपियनशिप का आयोजन कराने वाली कमेटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर जी. एल शर्मा और आयोजन के सचिव बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इस इवेंट को प्रमोट करने के लिए रविवार को  होम सेक्रेटरी अभय कुमार, आईएएस राजेश यादव चेयरमैन स्पोर्ट्स काउंसिल, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, हेड ऑफ फॉरेस्ट बी.एन पांडे, पूर्व आईएएस यदुवेंद्र माथुर, आईएफएस के.सी मीणा, आरएएस महेंद्र खींची, चीफ रेल कोच फतेह सिंह, बिजनेसमैन प्रकाश अजमेरा, और इवेंट मैनेजर आर.के शर्मा सहित बड़ी संख्या में रेलवे के साइकिलिस्ट राजस्थान काउंसिल के साइकिलिस्ट और तकरीबन 200 से अधिक जयपुर के साइकलिंग लवर्स ने प्रमोट करने के लिए राइट और राइट में हिस्सा लिया 5 दिसंबर रविवार सुबह 7 बजे अल्बर्ट हॉल से लेकर जवाहर सर्किल तक साइकिल राइड की। साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया और राजस्थान रोड राइडर्स अगले 24 से 28 दिसंबर तक जयपुर के एसएमएस स्टेडियम स्थित साइकिल वेलोड्रोम पर नेशनल लेवल की चैंपियनशिप का आयोजन करवा रहे हैं।
साइकलिंग को मिला स्केटिंग का साथ
साइकिलिंग चैंपियनशिप के इवेंट को प्रमोट करने और युवाओं को इससे जोड़ने के लिए इस इवेंट में  स्केटिंग कोच शाबाश सिद्दीकी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। साइकलिंग कर रहे जयपुर हेड का जोश दोगुना करने के लिए उनकी टीम ने भी स्केटिंग व्हील्स पर ताल मिलाकर दम दिखाया।

About Manish Mathur