Editor- Manish Mathur
जयपुर में होगी अनूठा लीग, आंत्रप्रेन्योर खेलेंगे मैच।
जयपुर, 14 दिसंबर। फिटनेस के साथ अपनों से नजदीकियां बढ़ाने के लिए क्लब मेंबर्स ने क्रिकेट लीग को अपनाया। इसके लिए बी एन आई बिज़नस एंटरप्रेन्योर्स ग्रुप ने टीमें बनाई हैं, जो मुकाबला करेगी। बी एन आई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल एवं रमित पारीक ने बताया, खेल की भावना से नेटवर्किंग स्ट्रांग होती है । जयपुर में 19 बी एन आई चेप्टर है और ये मैच सभी चेप्टर के बीच टीम बनाकर खेले जा रहे है जिससे टीम बिल्डिंग की भावना बढ़ती है। मानसरोवर स्थिति प्लेस्पेस में होने वाले लीग में 11 दिन में 18 टीम खेलेगी।
लेडीज भी लगाएंगी चोक छक्के:
क्लब्स में लेडिज क्रिकेटर भी हैं, जो चोक छक्के लगाएगी। इसके लिए उनकी एक अलग टीम बनाई गई है।
पत्रिका जगत Positive Journalism