दीवालिशियस मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2022 का फिनाले संपन्न

Editor- Manish Mathur

जयपुर, 14 मार्च 2022 टैलेंट, कॉन्फिडेंस और वॉक से जजेज को इम्प्रेस कर कंटेस्टेंट्स ने ताज को हासिल करने की कोशिश की, मौका था दीवालिशियस मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2022 की ताज पोषी का। सिक्किम, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, मणिपुर सहित देश के लगभग 8 राज्यों से चुनी गई कंटेस्टेंट्स ने अपने हुनर का परचम लहराया। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित होटल ग्रैंड उनियारा में शनिवार देर रात मिसेज यूनिवर्स ऑर्गेनाइज़ेशन की ओर से आयोजित हुआ दीवालिशियस मिसेज़ यूनिवर्स 2022 को चार नई विनर केटेगरी के साथ प्रस्तुत किया गया। जिसमें दीवालिशियस मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स वर्ल्ड 2022, दीवालिशियस मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स ग्लोब 2022, दीवालिशियस मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स इंटरनेशनल 2022 और दीवालिशियस मिसेज़ अर्थ इंडिया यूनिवर्स 2022 के तहत दो एज केटेगरी क्लासिक और प्लैटिनम के अंतर्गत दिया गया। जिसमें क्लासिक एज केटेगरी में दर्शना, अग्गरता, रश्मि और जयालक्ष्मी ने ताज जीता, वहीं प्लेटिनम एज केटेगरी में श्वेता, आरती खुल्लर, सरिता चौधरी व अनीता धांडे ने खिताब जीता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव अरोड़ा उपस्थित रहे। साथ ही शुब्रा बोहरा, ललिता कुच्छल, कौशल डोडा, जेडी माहेश्वरी, निर्मला सेवानी सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

विवाहिता और प्लस साइज महिलाओं के लिए आयोजित शो तीन पड़ाव में आगे बड़ा जिसमें पहले राउंड में कंटेस्टेंट्स ने फ्यूज़न गारमेंट्स को शोकेस किया, जहां सफ़ेद शर्ट और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ हैवी लहंगों को रैंप पर प्रस्तुत किया। वहीं सेकंड राउंड में मल्टीपल रंगों में कॉकटेल ड्रेसेस पर पार्टीवियर ज्वेलरी शोकेस की। साथ ही तीसरी राउंड में डिज़ाइनर इवनिंग गाउन्स के साथ कंटेस्टेंट्स ने अपने रैम्पवॉक शोकेस की।यह प्रतियोगिता दो आयु श्रेणी, 21-35 और 35 से 47 के अंतर्गत हुई। इस पेजेन्ट में जीतने वाली कंटेस्टेंट्स को मिसेज़ वर्ल्ड और मिसेज़ यूनिवर्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही ऑर्गेनाइज़ेशन मेंबर्स की ओर से सभी विनर्स और रनर अप्स को हर मुमकिन क्षेत्र में अपना मुकाम बनाने की मदद की जाएगी।

About Manish Mathur