भारतीय स्टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में श्री आलोक कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण किया

मुंबई, 09 जून, 2022:  देश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) का पदभार श्री आलोक कुमार चौधरी ने स्वीकार किया है। 7 जून 2022 से यह नियुक्ति लागू हो चुकी है। इसके पहले श्री. चौधरी एसबीआई के उप-प्रबंध निदेशक (वित्त) थे। अब नए प्रबंध निदेशक के रूप में वह रिटेल बिज़नेस और ऑपरेशन्स के प्रभारी होंगे। एक अनुभवी बैंकर, श्री. आलोक कुमार चौधरी भारतीय स्टेट बैंक के साथ पिछले साढ़े तीन दशकों से जुड़े हुए है। श्री. चौधरी ने भारतीय स्टेट बैंक में अपना करियर 1987 में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर शुरू किया, जिसके दौरान उन्होंने बैंक के लिए कई भौगोलिक क्षेत्रों में काम किया है। उप-प्रबंध निदेशक (वित्त) नियुक्त किए जाने से पहले वह भारतीय स्टेट बैंक के उप-प्रबंध निदेशक (एचआर) और कॉर्पोरेट विकास अधिकारी के पद पर काम कर चुके है। श्री. चौधरी तीन सालों तक भारतीय स्टेट बैंक के दिल्ली सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) थे। अपने करियर में वह भारतीय स्टेट बैंक में जीएम, नेटवर्क ।, अहमदाबाद, डीजीएम, बीएंडओ, दिल्ली और उत्तर-पूर्व सर्किल के डीजीएम और सीडीओ रह चुके है।

About Manish Mathur