मुंबई, 18 जुलाई, 2022: उदारीकृत विदेशी मुद्रा प्रवाह पर आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, आईडीबीआई बैंक ने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) डिपॉजिट्स पर विशेष ब्याज दर की घोषणा की है। बैंक ने आज घोषणा की है कि उसके अप्रवासी ग्राहक अब 1 वर्ष से 3 वर्ष की अवधि के लिए अपने एनआरई डिपॉजिट्स पर अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। जमा पर ये संशोधित ब्याज दरें 14 जुलाई, 2022 से लागू होंगी।
पत्रिका जगत Positive Journalism