महिला सम्मान समारोह आयोजित

Editor- Manish Mathur

उदयपुर 29अगस्त2022। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोनेर स्थित कदम एकेडमी की तरफ से महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा और विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा, बालमुकुंद आचार्य महाराज, राजस्थानी हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी, कलाकार सनी चौधरी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार के कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में गणित गणना में सात विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली कोटा से आई वंशिका शर्मा, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड 88 बाइसिकल क्रंच करके 1 मिनट में रिकॉर्ड बनाने वाली सुनिता छाबड़ा, हरियाणवी एवं राजस्थानी डांसर गौरी नागौरी, सीमा शर्मा, मीरा मेड़ता, इंदु राठौड़ सहित अन्य शामिल रहे, जिनको शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी ने स्टेज पर डांस करके दर्शकों मोहित कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। गौरी ने कहा कि आज के युग में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं, चाहे कोई भी फील्ड हो, सभी में महिलाएं आगे आ रही हैं।

About Manish Mathur