टीवीएस मोटर कंपनी ने जोधपुर में किया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटरों का अनावरण

जोधपुर, 17 अक्टूबर, 2022ः टीवीएस मोटर ने शहर से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज से युक्त नई टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़ को जोधपुर में लॉन्च किया। ये स्कूटर कई इंटेलीजेन्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आते हैं जैसे 7’’ टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फीनिटी थीम पर्सनलाइज़ेशन, वॉइस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किल सेट, सहज म्युज़िक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एण्ड-प्ले कैरी के साथ चार्जिंग, वाहन के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन, मल्टीपल ब्लूटुथ और क्लाउड कनेक्टिविटी के विकल्प और 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस आदि।

टीवीएस मोटर की भरोसेमंद एवं आधुनिक इंजीनियरिंग क्षमताओं से लैस टीवीएस आईक्यूब को अच्छी तरह जांच के बाद डिज़ाइन किया गया है, जो मजबूत नेटवर्क सपोर्ट, रिलेशनशिप मैनेजर और समग्र डिजिटल इकोसिस्टम के साथ आता है।

श्री मनु सक्सेना, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- फ्यूचर मोबिलिटी, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस आईक्यूब की नई आकर्षक सीरीज बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को ज़्यादा विकल्प देती है। नई टीवीएस आईक्यूब सीरीज़ अधिकतम रेंज, चार्जिंग के कई विकल्पों तथा अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ डिस्पले एवं यूआई विकल्पों के साथ आती है। इसके अलावा इसमें कई आधुनिक कनेक्टेड फीचर्स, ऐप्लीकेशन्स भी हैं जो कनेक्टेड ऑन-डिवाइस अनुभव प्रदान करते हैं। हमने अपनी व्यापक आर एण्ड डी एवं वेलिडेशन प्रक्रिया के माध्यम से नए टीवीएस आईक्यूब का विकास किया है तथा इसके साथ टीवीएस मोटर के गुणवत्ता के वादे को और भी मजबूत बना लिया है। हमें विश्वास है कि अपने व्यापक नेटवर्क एवं मजबूत सिस्टम के साथ हम उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट संतोष एवं आश्वासन का अनुभव प्रदान करेंगे।’’

टीवीएस आईक्यूब सीरीज़ में 3 वेरिएन्ट्स को 11 कलर्स एवं चार्जिंग के 3 विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है।

टीवीएस आईक्यूब एस
टीवीएस आईक्यूब एस वेरिएन्ट टीवीएस मोटर से पावर्ड है जिसे 3.4kWh के बैटरी स्पेेसिफिकेशन के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर की व्यवहारिक ऑन-रोड रेंज देता है।

टीवीएस आईक्यूब एस 7’’ टीएफटी, इंटरैक्शन के लिए सहज 5-वे जॉयस्टिक, म्युज़िक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइज़ेशन, प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन जैसे व्हीकल हेल्थ के साथ आता है।

टीवीएस आईक्यूब एस चार नए कलर वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है।

टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस आईक्यूब का बेस वर्ज़न टीवीएस मोटर द्वारा डिज़ाइन की गई बैटरी से पावर्ड है, जिसे 3.4kWh के बैटरी स्पेेसिफिकेशन के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर की व्यवहारिक ऑन-रोड रेंज देता है। यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट के साथ 5’’टीएफटी के साथ आता है।

टीवीएस आईक्यूब का बेस वेरिएन्ट तीन रंगों में उपलब्ध है।

टीवीएस आईक्यूब एसटी
सीरीज़ का टॉप वेरिएन्ट, टीवीएस आईक्यूब एसटी टीवीएस मोटर से पावर्ड है। जिसे 5-1 kWh बैटरी पैक के साथ डिज़ाइन किया गया है और हर बार चार्ज करने के बाद अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 140 किलोमीटर की ऑन-रोड रेंज देता है।

टीवीएस आईक्यूब एसटी पहली बार इंटेलीजेन्ट राईड कनेक्टिविटी 7’’ टीएफटी टचस्क्रीन, 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्युज़िक कंट्रोल तथा कई प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन्स जैसे व्हीकल हेल्थ 4 जी टेलीमेटिक्स एवं ओटीए अपडेट्स के साथ आता है। स्कूटर अनंत थीम पर्सनलाइज़ेशन, वॉइस असिस्ट एवं टीवीएस आईक्यूबएलेक्सा स्किलसेट के साथ आता है।

टीवीएस आईक्यू एसटी चार नए अल्ट्रा-प्रीमियम कलर्स में उपलब्ध है। यह 1.5kW फास्ट चार्जिंग और दो हेलमेट के बराबर 32 लीटर के अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है।

बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमेटिक्स युनिट, एंटी-थेफ्ट ज्योफेंसिंग फीचर्स के साथ TVS SMARTXONNECTTM प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया गया है। टीवीएस आईक्यूबएलेक्सा स्किलसेट के साथ उपभोक्ता वॉइस कमांड के ज़रिए महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते हैं।

950Wऔर 650Wकी क्षमता तथा 3 घण्टे एवं 4.5 घण्टे के चार्जिंग टाईम के साथ-साथ टीवीएस आईक्यूब एसटी और टीवीएस आईक्यूब एस के साथ प्लग-एण्ड-प्ले कैरी के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

टीवीएस आईक्यूब और टीवीएस आईक्यू एस की बुकिंग हमारी वेबसाईट पर खुली है। इन मॉडल्स की डिलीवरी भी चल रही है। दोनों स्कूटर देश भर में हमारे मौजूदा 85 शहरों में 165 से अधिक डीलरशिप्स पर उपलब्ध हैं।

वेरिएन्ट्स टीवीएस आईक्यूब और टीवीएस आईक्यूब एस क्रमशः रु 1,04,296 और रु 1,12,238 की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होंगे। ( FAME II और राज्य सब्सिडी सहित, ऑन-रोड जोधपुर)

About Manish Mathur