जयपुर स्थित सेलेबल टेक्नोलॉजीज ने नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स से 32 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की

पालो ऑल्टो, ह्यूस्टन और जयपुर, 25 नवंबर, 2022 – आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, डेटा साइंस और एंटरप्राइज़ क्लाउड जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में दक्ष एक प्रमुख सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग और डिलीवरी संस्था सेलेबल टेक्नोलॉजीज ने आज घोषणा की कि इन्होने अमेरिका के प्रमुख इन्वेस्टमेंट फर्म नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स से 32 मिलियन माइनॉरिटी ग्रोथ इनवेस्टमेंट हासिल किया है। नॉर्वेस्ट के कुछ प्रमुख इन्वस्टमेंट मे उबेर एंड स्विग्गी शामिल है। यह सेलेबल टेक्नोलॉजीज का पहला संस्थागत निवेश है और कंपनी के विकास की कहानी में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। यह निवेश उत्तरी अमेरिका, भारत और एशिया प्रशांत के मौजूदा बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करेगा और साथ ही यूरोप, मध्य पूर्व और जापान में नए क्षेत्रों में इसके विस्तार को बढ़ावा देगा। कुछ धनराशि का उपयोग वितरण क्षमता बढ़ाने और उद्योग केंद्रित सॉल्यूशन एक्सेलरेटर बनाने के लिए किया जाएगा।

तकनीकी विशेषज्ञ और आईआईटी के पूर्व छात्र अनुपम गुप्ता और अनिरुद्ध काला द्वारा स्थापित सेलेबल टेक्नोलॉजीज तेजी से आगे बढ़ने वाली एक ऐसी फर्म है जो वैश्विक स्तर पर 100 से अधिक ग्राहकों को नए दौर के टैक्नोलॉजी समाधान उपलब्ध कराती है। कंपनी ने 1,600 से ज्यादा सॉफ़्टवेयर इंजीनियरों को नियुक्ति दे रखी है। कंपनी की अनूठी विशेषज्ञता पारंपरिक उद्यमऔर आधुनिक क्लाउड इनोवेशनके बीच है। सेलेबल टेक्नोलॉजीज माइक्रोसॉफ्ट और डाटाब्रिक्स की प्रीमियर ग्लोबल पार्टनर है। यह मैन्यूफेक्चरिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी, सीपीजी, रिटेल और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न उद्योगों में डिजिटल परिवर्तन यात्रा में निरंतर इनोवेशन लाने और उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर और डेटाब्रिक्स प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग सेवाएं और एक्सेलरेटर प्रदान करता है। सेलेबल टेक्नोलॉजीज को लगातार दूसरे वर्ष 2022 माइक्रोसॉफ्ट इंडिया पार्टनर ऑफ द ईयर और एशिया पैसिफिक और जापान के लिए 2022 डाटाब्रिक्स पार्टनर ऑफ द ईयर का विजेता भी घोषित किया गया।

सेलेबल टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर अनुपम गुप्ता ने कहा, ‘‘नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कंपनी में उत्साह का माहौल है। यह एक ऐसी कंपनी है, जिसके पास विश्व स्तर पर नए युग की टैक्नोलॉजी कंपनियों के निर्माण का एक उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है। वे हमारे कारोबार को समझते हैं और अगली पीढ़ी के क्लाउड, एनालिटिक्स और एआई सर्विस सेगमेंट की कंपनियों को लेकर जुनूनी हैं। जहां तक बाजार की क्षमता का मामला है, हमें लगता है कि हमने अभी शुरुआती तौर पर ही काम किया है। इस साझेदारी के माध्यम से हमें माइक्रोसॉफ्ट और डाटाब्रिक्स में विकास के नए अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।’’

नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव चौधरी ने कहा, ‘‘नॉर्वेस्ट परिवार में सेलेबल टेक्नोलॉजीज का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। सेलेबल टेक्नोलॉजीज ने मजबूत, दूसरों से अलग कार्य निष्पादन और टीम संस्कृति का प्रदर्शन जारी रखा है। कंपनी आगे के पैमाने की नींव रख रही है और बहुत बड़े वैश्विक बाजार के अवसर पर कब्जा कर रही है।’’

सेलेबल टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर और सीईओ अनिरुद्ध काला ने कहा, ‘‘डिजिटल टैक्नोलॉजी सर्विसेज के क्षेत्र में और ऑफशोर डिलीवरी को लेकर इधर विकास की जो रफ्तार नजर आ रही है, उसे लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। इनोवेशन से जुड़ी संस्कृति और ग्राहक को केंद्र में रखने के माहौल के साथ माइक्रोसॉफ्ट और डाटाब्रिक्स से मजबूत साझेदारी के माध्यम से हम नए अवसरों को भुनाने और ग्राहकों के तेजी से बढ़ते रोस्टर की सेवा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। व्यापार और टैक्नोलॉजी सर्विसेज क्षेत्र की नार्वेस्ट  की गहरी विशेषज्ञता और इसके वैश्विक पोर्टफोलियो के साथ, सेलेबल टेक्नोलॉजीज की ताकत और प्रमुख बाजारों में सस्टेनेबिलिटी जैसे नए डोमेन में व्यवसाय को विकसित करने की क्षमता से निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम मिलेंगे।’’

निवेश की इस प्रक्रिया के लिए एवेंडस कैपिटल ने विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया और शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी ने सेलेबल टेक्नोलॉजीज के कानूनी सलाहकार का दायित्व संभाला। शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी ने नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स के कानूनी सलाहकार के रूप में भी काम किया।

 

 

About Manish Mathur