वैलेन्सिया के फाइनल में मार्कीज़ ने ग्रिड पर दूसरा स्थान हासिल किया मोटो जीपी 2022 राउण्ड 20, ग्रान प्रीमियो डे ला कम्युनिटेट वैलेंसिया

09 नवम्बर, 2022ः आठ बार विश्व चैम्पियन 2022 की आखरी रेस के लिए फ्रन्ट रो से रेपसोल होण्डा टीम आरसी213 वी का लॉन्च करेंगे, जो यादगार फाइनल परिणामों के लिए बेहद उत्सुक हैं।
तेज़ सर्दी के बीच मार्कीज़ ने शनिवार को वैलेंसिया में अपनी स्पीड के साथ खुद को भी हैरान कर दिया। एक बार फिर सेे अपने सप्ताहान्त को वर्तमान और भविष्य के बींच बांटते हुए रु93 और उनके क्रू ने शनिवार को शानदार परफोर्मेन्स दिया और होण्डा आरसी213 वी के सेटअप में लगातार सुधार करते दिखाई दिए। पांचवें स्थान पर फ्री प्रक्टिस 3 का समापन करते हुए, पहले से 1ष्30े में मौजूद मार्कीज़ ने महसूस किया कि वे अपनी सीमा के नज़दीक पहुंच गए हैं लेकिन समय आने पर उन्होंने और होण्डा ने एक और कदम आगे बढ़ाया। 1ष्29ण्826 के सर्वश्रेष्ठ टाईम के साथ मार्कीज़ रविवार की रेस में ग्रिड पर दूसरे स्थान पर रहे, पोल के लिए 0ण्205े से चूके। यह समय वैलेंसिया में 2019 फ2 से 2/10वां हिस्सा तेज़ था- जहां भी वे ग्रिड पर दूसरे स्थान पर रहे थे।
यह लगातार तीसरी बार मार्कीज़ की फ्रंट रो है और एरागोन में वापसी के बाद से चौथी बार ऐसा हुआ है। निरंतर आगे बढ़ने के इन रूझानों को उन्होंने रविवार दोपहर भी जारी रखा, जब उन्होंने पोडियम का लक्ष्य तय किया था। खासतौर पर रेस की गति को देखते हुए वे टाईम के बहुत नज़दीक पहुंच गए और मोटो जीपी वल्ड चैम्पियनशिप ने रविवार की रेस में ज़बरदस्त मुकाबला जारी रखा।
पोल एस्परगारो के सामने महत्वपूर्ण लक्ष्य है, जो फ1 में क्रैश होने के बाद रेपसोल होण्डा टीम के साथ अपनी फाइनल रेस की शुरूआत 22वें स्थान से करेंगे। शानदार फ्री प्रेक्टिस 4 सैशन को उन्होंने चौथे स्थान पर समाप्त किया और लगातार गति बनाए रखी। यह उनकी क्षमता को दर्शाता है। इतना ही नहीं, घरेलु प्रशंसकों के लिए एवं दो साल पुर्ण होने पर रेपसोल होण्डा टीम के प्रति धन्यवाद व्यक्त करने के लिए एस्परगारो ने ज़बरदस्त रेस का लक्ष्य रखा है।
मात्र 4 किलोमीटर लम्बे सर्किट रिकॉर्डो टोरमो के साथ, वैलेन्सिया जीपी 27 लैप्स से होकर गुजरेंगे। 2022 के लिए फाइनल सेट स्थानीय समय के मुताबिक शाम 6ः30 बजे शुरू होगा।

मार्क मार्कीज़- दूसरा
‘‘मेरा लक्ष्य था कोशिश करना और दूसरी या तीसरी रो में रहना क्योंकि ईमानदारी से, मुझे नहीं लग रहा था कि हमारी मौजूदा गति के साथ 29 संभव है। टीम ने इस सप्ताहान्त शानदार परफोर्मेन्स दिया और हमने आज की रेस में कड़ी मेहनत की। मैं कल पोडियम के लिए कोशिश करूंगा, मेरे पास कुछ संभावनाएं हैं, लेकिन इस समय मैं सबसे तेज़ राइडर नहीं हूं। कल का मुकाबला ज़बरदस्त होने वाला है। 2023 के लिए हम फ्रंट रो और पोडियम के लिए मुकाबला करेंगे, हम इसके बारे में भी सोच रहे हैं। अभी मैं बीमार हूं, लेकिन कल से थोड़ा बेहतर हूं, किंतु फ्रंट रो से शुरूआत करना संभवतया मेरे लिए सबसे अच्छी दवा होगी।’’

पेल एस्परगारोे-22वां
‘‘निश्चित रूप से आज का दिन योजना के मुताबिक नहीं रहा। यानि, फ्री प्रैक्टिस 4 में मैं चौथे स्थान पर था, गति अच्छी थी और मैं अच्छी तरह राईड कर रहा था। लेकिन एफपी3 और फ1 में मैं लैप तक नहीं पहुंच सका और फ1 में क्रैश कर गया, जिसके साथ हमारी उम्मीदें भी खत्म हो गईं। यह रेस लम्बी और मुश्किल होने वाली है और ग्रिड पर इतनी दूर से आगे बढ़ना वास्तव में मुश्किल होगा। वैलेंसिया ऐसा सर्किट है जो मुझे बेहद पसंद है और यह साल का आखिरी मुकाबला है, तो इसके लिए अच्छा क्यों न करें? मैं अपने लिए और यहां के लोग जिन्होंने साल भर मेरे लिए अच्छा काम किया है, उनके लिए अच्छे परिणाम लाना चाहता हूं, चाहे जो भी हो।

Valencia Grand Prix – Qualifying Results

Pos. Rider Num Team Constructor Time/Gap
1 MARTIN Jorge 89 Pramac Racing Ducati 1’29.621
2 MARQUEZ Marc 93 Repsol Honda Team Honda 0.205
3 MILLER Jack 43 Ducati Lenovo Team Ducati 0.213
4 QUARTARARO Fabio 20 Monster Energy Yamaha MotoGP Yamaha 0.279
5 RINS Alex 42 Team Suzuki Ecstar Suzuki 0.319
6 VINALES Maverick 12 Aprilia Racing Aprilia 0.334
7 BINDER Brad 33 Red Bull KTM Factory Racing KTM 0.418
8 BAGNAIA Francesco 62 Ducati Lenovo Team Ducati 0.428
9 ZARCO Johann 5 Pramac Racing Ducati 0.481
10 ESPARGARO Aleix 41 Aprilia Racing Aprilia 0.503
11 MARINI Luca 10 Mooney VR46 Racing Team Ducati 0.522
12 MIR Joan 36 Team Suzuki Ecstar Suzuki 0.62
13 BASTIANINI Enea 23 Team Gresini Racing MotoGP Ducati 0.103 Q1
14 OLIVEIRA Miguel 88 Red Bull KTM Factory Racing KTM 0.146
15 MARQUEZ Alex 73 LCR Honda Honda 0.363
16 MORBIDELLI Franco 21 Monster Energy Yamaha MotoGP Yamaha 0.414
17 CRUTCHLOW Cal 35 WithU Yamaha RNF MotoGP Team Yamaha 0.458
18 BEZZECCHI Marco 73 Mooney VR46 Racing Team Ducati 0.498
19 DI GIANNANTONIO Fabio 49 Team Gresini Racing MotoGP Ducati 0.605
20 GARDNER Remy 87 Tech 3 KTM Factory Racing KTM 0.714
21 NAKAGAMI Takaaki 30 LCR Honda Honda 0.740
22 ESPARGARO Pol 44 Repsol Honda Team Honda 0.846
23 FERNANDEZ Raul 25 Tech 3 KTM Factory Racing KTM 1.586
24 BINDER Darryn 40 WithU Yamaha RNF MotoGP Team Yamaha 1.899

 

About Manish Mathur