जयपुर, 07 दिसंबर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) की आयोजन समिति ने आज पिंक क्लब बूथों का निरीक्षण किया। समिति की ओर से बूथों के रंग व गुणवत्ता को मंजूरी दी गई। जेजेएस के प्रवक्ता श्री अजय काला ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जेजेएस की एक खास विशेषता पिंक क्लब है, जो एक नई बी2बी पहल है। अपनी शुरूआत से जेजेएस द्वारा साल-दर-साल अभिनव पहलों को शामिल किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतिष्ठित ज्वैलरी फेयर 23 से 26 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जाएगा।
पत्रिका जगत Positive Journalism