जयपुर,23 दिसम्बर। फूड टेक्नोलॉजी में विश्व भर में हो रहे नए एक्सपेरिमेंट्स को समेटे पिंकसिटी के बापू नगर में ‘मीलबर्ग’ हाई एंड लग्जरी डाइनिंग आउटलेट की रविवार को शुरुआत हुई, जिसमें एमटीवी रोडीज फेम अभिनेता रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला ने युवाओं के साथ फूड टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलावों और देसी विदेशी कुजींस के टेस्ट को लेकर संवाद किया। दोनों अभिनेताओं ने माना कि फूड टेक्नोलॉजी में इनोवेशन से स्वाद और जायके का दायरा बढ़ेगा और लोगों को ग्लोबल डिशेज एक ही प्लेटफॉर्म पर टेस्ट करने का मौका मिलेगा। मीलबर्ग के डायरेक्टर श्रीराम सोनी ने बताया कि फूड साइंस, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आमजन को हाई एंड लग्जरी डाइनिंग का अनुभव करवाने के लिए हमने यूथ की पसंद के अनुसार एक्सपेरिमेंट्स किए हैं।
		
पत्रिका जगत Positive Journalism