आईटेल भारत का सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत 10 हजार से कम होगी

आइटेल ब्रांड इंडिया में लो बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए पहचाना जाता है। मार्केट की डिमांड को देखते हुए यह कंपनी अब 5जी सेग्मेंट में भी एंट्री लेने जा रही है। इसी महीने सितंबर को आईटेल का पहला 5जी स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है जिसका नाम iTel P55 5G होगा। यह एक अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन होगा जो लो बजट सेग्मेंट में ही लाया जाएगा। अपकमिंग आइटेल पी55 5जी की एक्सक्लूसिव डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
itel P55 5G इंडिया लॉन्च व प्राइस डिटेल
91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार आइटेल पी55 5जी इसी महीने यानी सितंबर में इंडिया में लॉन्च होगा। यह आइटेल का पहला स्मार्टफोन होगा जो 5जी कनेक्टिविटी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। गौरतलब है कि itel CEO, Arijeet Talapatra पहले ही बता चुके हैं कि साल 2023 में ब्रांड का 5जी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एंट्री ले लेगा। सूत्र के मुताबिक आइटेल पी55 5जी फोन की कीमत 10,000 रुपये कम ही रखी जाएगी।
सबसे सस्ता 5जी फोन
itel P55 5G को 10 हजार के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक इस प्राइस रेंज में कोई भी 5G smartphone इंडियन मार्केट में नहीं आया है ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आइटेल पी55 5जी भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन हो सकता है। लगे हाथ बता दें कि इस वक्त POCO M6 Pro 5G ₹10,999 में, Lava Blaze 5G ₹10,999 में तथा Redmi 12 5G ₹11,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं सितंबर 2023 के आखिरी दिनों में लॉन्च हो रहे आइटेल पी55 5जी का रेट इनसे भी कम हो सकता है।
itel P40+ प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
ब्रांड के लेटेस्ट मोबाइल आईटेल पी40+ की बात करें तो यह भारत का इकलौता स्मार्टफोन है जो 9 हजार के कम कीमत पर 7,000mAh Battery प्रदान करता है। इस फोन की कीमत सिर्फ 8,499 रुपये है जिसमें 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस सस्ते स्मार्टफोन को Force Black और Ice Cyan कलर में अमेजन से खरीदा जा सकता है।
• 6.8″ HD+ 90Hz Display
• 8GB RAM (4GB RAM+4GB RAM)
• 128GB Storage
• 13MP Dual Camera
• 18W 7,000mAh Battery
बैटरी : पावर बैकअप के लिए आईटेल पी40+ स्मार्टफोन में 7,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी के अनुसार यह मोबाइल 18 दिन का स्टेंडबाय टाईम दे सकता है।
स्क्रीन : आईटेल पी40 प्लस स्मार्टफोन 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो पंच-होल स्टाईल पर बनी है। यह आईपीएस स्क्रीन है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलती है।
प्रोसेसर : itel P40+ एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो Unisoc T606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 4जीबी वचुर्अल रैम दी गई है जो इंटरनल 4जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। फोन में 128जीबी स्टोरेज मौजूद है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें फ्लैश लाईट से लैस 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

About Manish Mathur