संबलपुर, 09 जनवरी, 2024 – भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक, आईआईएम संबलपुर ने अपने संबलपुर परिसर में बैच 2022-24 और 2023-25 के एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य अनुभवी पेशेवर लोगों के साथ सीधे बातचीत के माध्यम से बैच को व्यावहारिक ज्ञान, उद्योग के रुझान और नेतृत्व कौशल से लैस करना है। कार्यक्रम में 77 कामकाजी पेशेवरों ने भाग लिया। डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, भारत सरकार ने भी कार्यकारी शिक्षा के विकसित होते परिदृश्य के बारे में अपना विजन साझा किया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट और क्लस्टर हैड श्री कैलाश पांडे ने सफल व्यवसाय संचालन के लिए आवश्यक तत्वों को रेखांकित किया। उन्होंने इस क्रम में चार ‘एस’ – स्टेªटेजी, स्ट्रक्चर, सिस्टम और स्किल के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘‘आज किसी कारोबार को मैनेज करना उपकरणों और ग्राहकों को संभालने से भी आगे का काम है; इसमें कर्मचारियों और टीमों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना शामिल है।’’
विशिष्ट अतिथि और डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और यूनिट हैड श्री चेतन श्रीवास्तव ने टीम वर्क के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘‘आधुनिक कार्यस्थल की जटिलताओं से निपटने के लिए, व्यक्ति में सीखने का गुण और भावनात्मक परिपक्वता होनी चाहिए। ये गुण आवश्यक हैं न केवल जीवित रहने के लिए बल्कि एक गतिशील वातावरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए। इसी आधार पर हम बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं।’’
गौरतलब है कि हाल ही में आईआईएम संबलपुर के दिल्ली सेंटर में वर्किंग प्रोफेशनल्स फॉर एमबीए का सीईओ इमर्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया था।
पत्रिका जगत Positive Journalism