आज की मीटिंग का उदेश्य – स्वस्थ मन, स्वस्थ शारीर, स्वस्थ आत्मा ।
रजनीश सिंघवी जी ने सभी प्रभुत्व प्रतिभागीयों को खेल और योगा का महत्व बताते हुए योगा करवाया और दो टीमें बनाकर क्रिकेट खेला |
इसमें श्रीमती अलका बत्रा, दीपा माथुर, अपर्णासहाय, विद्या जैन, सुधीर माथुर, अभिषेक मिश्रा, रजनीश सिघ्वी, अशोक राही, डॉ मीता सिंह, सशी माथुर, सुधीर कश्लेवाल जी, विनोद भारद्वाज, सपना मेहश, सरिता सिंह, निर्मला सेवानी मोजूद रहे और सभी ने आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया |
पत्रिका जगत Positive Journalism