एंजेल वन ने कंपनी के विकास के लिए क्यूआईपी के माध्यम से 15,000 मिलियन रुपए जुटाए, विविध निवेशकों को जोड़ा अपने साथ

मुंबई, 06, अप्रैल 2024-  : 15,000 मिलियन रुपए के अनुमानित इश्यू आकार को घरेलू और विदेशी दोनों संस्थागत निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से जुटाया गया यह फंड, फिनटेक प्लेयर एंजेल वन को इसकी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है-

  1. कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए फंडिंग

ऽ हमारे ग्राहकों की ओर से पूरे किए जाने वाले मार्जिन दायित्वों और हमारे ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा की फंडिंग और विकास संबंधी भविष्य की आवश्यकताएँ।

ऽ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।

फंड जुटाने पर टिप्पणी करते हुए, एंजेल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश ठक्कर ने कहा, ‘‘क्यूआईपी के माध्यम से 15,000 मिलियन रुपए जुटाने में मिली कामयाबी हमारी अब तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस तरह हम बिजनेस के भविष्य के विकास पथ के लिए पूंजी जुटा सके हैं, जिससे इंडस्ट्री में हमारी स्थिति मजबूत होती है। हाल के वर्षों में डिजिटलीकरण के कारण मजबूत विजन  और गहरी पैठ के साथ पूंजी बाजार से जुड़े माहौल में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। हम भारतीय खुदरा निवेशकों की निरंतर भागीदारी देख रहे हैं, जैसा कि हमारे प्रदर्शन मेट्रिक्स से भी यही साबित होता है। ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की गति, ऑर्डर की संख्या, औसत दैनिक टर्नओवर, टर्नओवर बाजार हिस्सेदारी और वित्तीय प्रदर्शन जैसे प्रमुख संकेतक लगातार नए मानक कायम कर रहे हैं। मैं अपने सभी निवेशकों और हितधारकों का आभारी हूं कि उन्होंने हमारे दृष्टिकोण पर भरोसा जताया है। हम इस विकास यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं, और मुझे विश्वास है कि हम अवसरों का लाभ उठाने और अपनी कंपनी को सफलता दिलाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

About Manish Mathur