प्ले स्पोर्ट्स प्रोग्राम के पार्टिसिपेंट्स ने किया राजस्थान का नाम रोशन

जयपुर, 9 मई। 3 से 6 मई 2024 तक हिमाचल में चल रही नेशनल लेवल कराटे प्रतियोगिता में प्ले स्पोर्ट्स प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग ले रही खिलाड़ी प्रनिका भार्गव ने गोल्ड और सुपर गोल्ड मेडल; वियान जैन, शौर्य मीना और अक्षत सिन्हा ने सिल्वर मेडल; आर्यन ब्रोंज मेडल और महेंद्र चौहान ने गोल्ड और सुपर ब्रोंज मेडल जीत कर अपने हुनर का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में 4 से 18+ वर्ष के अलग अलग कैटेगरीज में पूरे देश से आए 542 से अधिक लड़के, लड़कियों ने हिस्सा लिया।

प्ले स्पोर्ट्स के सीईओ, शुभम चौधरी ने बताया कि प्ले स्पोर्ट्स प्रोग्राम ग्रासरूट स्तर से खिलाड़ियों की पहचान कर उनको अंतरराष्ट्रीय मंच के लिये तैयार करने का उद्देश्य रखता है, साथ ही साथ ये स्कूल स्तर से स्कूल्स में स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमैनट करने और स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स की प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने का काम के रहा है। इसी प्रोग्राम के तहत ये सभी खिलाड़ी सुबह शाम हर रोज़ कड़ी मेहनत करते है। मेरी ओर से सभी पदक विजेतायों
को बहुत बहुत शुभकामनाएँ।

About Manish Mathur