छत्तीसगढ़, 14 मई 2025: विविधीकृत अदाणी पोर्टफोलियो की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा में अपने कौशल और उद्यमिता विकास संस्थान (SEDI) में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) असेंबली ऑपरेटर ट्रेड शुरू किया है। अंबुजा सीमेंट्स की सीएसआर शाखा द्वारा संचालित इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को तेजी से विकसित हो रहे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र के लिए तैयार करना है – उन्हें भविष्य के लिए तैयार कौशल से लैस करना जो पूरे देश में हरित परिवहन की बढ़ती मांग के अनुरूप है।
SEDI भाटापारा में एक अत्याधुनिक EV लैब स्थापित की गई है, जो इलेक्ट्रिक रिक्शा, स्कूटर, कार, बैटरी सिस्टम और मोटर कंट्रोल पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। क्षेत्र में पहले के कौशल प्रयासों पर आधारित – जैसे वेल्डिंग और टेलरिंग जैसे व्यवसायों में 700 से अधिक स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देना – यह नए युग का कार्यक्रम समुदायों को आजीविका के ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो प्रासंगिक और टिकाऊ दोनों हैं।
यह पहल न केवल प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर खोलती है, बल्कि उन्हें देश के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिए भी प्रेरित करती है। इस हरित प्रौद्योगिकी कौशल कार्यक्रम की शुरुआत करके, अंबुजा सीमेंट्स समावेशी विकास को बढ़ावा देना जारी रखता है, साथ ही वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले युवा व्यक्तियों को अपने लिए और हरित भविष्य की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करता है।