प्रयागराज की अर्शिका श्रीवास्तव ने हासिल किए 98फीसदी अंक विदेश में अपनी सेवाएं देना चाहती हैं अर्शिका

प्रयागराज। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम्स दिए थे। रिजल्ट में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 91.64 प्रतिशत और लड़कों का रिजल्ट 85.70 प्रतिशत रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज की बाल भारती स्कूल की छात्रा अर्शिका श्रीवास्तव ने कक्षा 12वीं में 98 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल एवं परिवार वालों का नाम रोशन किया। अर्शिका श्रीवास्तव ने बताया कि वह संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करके विदेश सेवा में जाना चाहती हैं। अर्शिका को अंग्रेजी में पूरे 100, अर्थशास्त्र में 98, इतिहास में 99, अप्लाइड आर्ट में 100 और हिन्दी में 93 अंक मिले हैं। अर्शिका के पिता अंबर श्रीवास्तव प्रयागराज के प्रतिष्ठित बिजनेस मेन एवं लेखक हैं और उनकी मां अमृता श्रीवास्तव गृहणी हैं। अर्शिका ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला चाहती हैं और सीयूईटी की परीक्षा देने वाली हैं। अर्शिका को भारतीय शास्त्रीय संगीत में गहरी रुचि है और इसके साथ ही वॉयलिन का भी निरंतर अभ्यास कर रही हैं। किताब पढऩा और नृत्य करना उनका पसंदीदा काम हैं। अर्शिका ने इस परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने बताया कि इस परिणाम के लिए वह टाइम टेबल का पालन करती थी और प्रतिदिन कम से कम छह घंटे अभ्यास करती थीं। कोचिंग का सहारा लिए बिना ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया और जो अध्यापकों ने स्कूल में पढ़ाया उसे प्रतिदिन रिविजन किया।

About Manish Mathur