राजगढ., चुरू, दिनांक 10 मई, 2025 : डिपार्टमेंट ऑफ स्पेशल एजुकेशन, ओ पी जे एस विश्वविद्यालय चूरू, द्वारा विकलांगता एवं मानसिक स्वास्थ्य उपचार में डिजिटल उपकरणों और तकनीक का एकीकरण के विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन भव्य रूप से किया गया। सेमिनार का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समावेशी, नवाचारयुक्त एवं संवेदनशील शिक्षण व्यवस्था को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा पूनिया, विधायक प्रत्याशी सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो०. पवन कुमार शर्मा चेयरमैन, डा० अक्षय शर्मा महासचिव एवं ओमदत्त शर्मा कोषाध्यक्ष ने की। सेमिनार में देशभर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, विशेष शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने विशेष शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका, समावेशी शिक्षण पद्धतियाँ, नीति निर्माण तथा व्यवहारिक कार्यान्वयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में श्री राकेश अरोड़ा, आयुक्त नगर परिषद राजगढ., डा० राजेश मीना कुलसचिव, डा० बुद्धि प्रकाश बैरवा परीक्षा नियंत्रक, यशपाल यादव, मनोज खैरिया, ओमवीर पूनिया, डा० नरेन्द्र त्यागी, डा० इन्दू राना, आनंद तिवारी, रजत सरोहा, राहुल जाँगड़ा, अजय मंत्री, सुनील यादव, सन्दीप यादव सहित विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
