आईएसआरएल को लेकर जबरदस्त उत्साह, सीज़न 2 के लिए इंटरनेशनल सुपरक्रॉस लीजेंड्स की ओर से रिकॉर्ड री-रजिस्ट्रेशन

पुणे, 16 मई, 2025: दुनिया की पहली फ्रेंचाइज़ी-आधारित सुपरक्रॉस चैंपियनशिप इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) ने सीज़न 2 के राइडर रजिस्ट्रेशन के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा है। राइडर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत पिछले महीने के अंत में हुई थी। लीग ने पहले तीन हफ्तों में ही आश्चर्यजनक रूप से 89 पंजीकरण दर्ज किए हैं, जिसमें सीजन 1 के सभी प्रमुख एथलीटों ने आगामी सीजन के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

लीग को पहले तीन हफ्तों में ही 89 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं — जबकि पिछले सीज़न में तीन महीने में 85 रजिस्ट्रेशन हुए थे। इस आंकड़े से इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के दोगुनी गति से बढ़ने का संकेत मिलता है। अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार और भारतीय प्रतिभाओं सहित स्थापित सवारों का तेजी से पुनः पंजीकरण, वैश्विक स्तर पर एथलीटों के बीच लीग के लिए अपार उत्साह और बढ़ती मांग को दर्शाता है।

आईएसआरएल की वैश्विक लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है — अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया से रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो रहे हैं। सीज़न 2 में जो प्रमुख एथलीट लौट रहे हैं, उनमें मैट मॉस, जोर्डी टिक्सिए, रीड टेलर, थानारन पेनजिन, बेन हॉलग्रेन और थॉमस रमेटे शामिल हैं। इनके साथ ही तीन नए अंतरराष्ट्रीय नाम भी जुड़ रहे हैं, ये हैं: अलेक्जेंडर फेडॉर्टसोव (यूएसए) – 2025 ‘AMA SMX Next’ नेशनल चैंपियन, ऐद्रियन एसकॉफिए (फ्रांस) – FIM वर्ल्ड सुपरक्रॉस चैंपियनशिप के अग्रणी प्रतिभागी और ल्यूक क्लाउट (ऑस्ट्रेलिया) – 2024 P6 वर्ल्ड सुपरक्रॉस चैंपियनशिप स्टार। भारत के शीर्ष राइडर्स – रुग्वेद बर्गुजे, इक्षण शानभाग और सार्थक चव्हाण भी एक बार फिर से ट्रैक पर एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों और भारतीय प्रतिभाओं का यह संयोजन सीज़न 2 को बेहद रोमांचक बनाने जा रहा है।

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के को-फाउंडर ईशान लोखंडे ने कहा: “सीज़न 2 की केवल तीन हफ्तों की रजिस्ट्रेशन विंडो में मिला यह अभूतपूर्व रिस्पॉन्स दरअसल वैश्विक मोटरस्पोर्ट में इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है। सीज़न 1 के सभी शीर्ष राइडर्स की वापसी और नए नामों का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि हमने एक मजबूत नींव रखी है। हमारी टीम का मकसद सीज़न 2 को और ऊंचाइयों पर ले जाना है और राइडर्स व फैंस के लिए वर्ल्ड-क्लास अनुभव प्रदान करना है। हम सीमाओं को आगे बढ़ाने और एक प्रमुख वैश्विक सुपरक्रॉस गंतव्य के रूप में आईएसआरएल की स्थिति को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मैट मॉस ने कहा: “सीज़न 1 का अनुभव बेहतरीन रहा। शुरुआत में भारत आना मेरे लिए एक कल्चर शॉक था, लेकिन बेहद पॉजिटिव तरीके से। लोगों की गर्मजोशी, बेहतरीन मेज़बानी और शानदार रेसिंग — सब कुछ यादगार था। अब सीज़न 2 के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं, खासकर तब जब नए राइडर्स अमेरिका, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया से भी आ रहे हैं। प्रतिस्पर्धा इस बार और मजेदार होने वाली है। मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ जाएगी – जोर्डी और दूसरे लोग निश्चित रूप से हमें अपने पैरों पर खड़ा रखेंगे। मैं वाकई इसका इंतज़ार कर रहा हूँ और सीजन 2 के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।”

रुग्वेद बर्गुजे ने कहा: “भारत में एक प्रोपर सुपरक्रॉस ट्रैक पर रेस करना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा था। एशिया मिक्स कैटेगरी में भाग लेना शानदार अनुभव रहा, हालांकि उस वक्त मैं अंगूठे की चोट से जूझ रहा था। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मेरा लक्ष्य साफ है – इस बार पोडियम पर जगह बनाना।”

जोर्डी टिक्सिए ने कहा, “आईएसआरएल का पहला सीज़न मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर रहा। यह वास्तव में एक शानदार अनुभव था। मुझे यहाँ के लोग, ट्रैक और फैंस की जबरदस्त ऊर्जा बहुत पसंद आई। जो बात सबसे ज़्यादा प्रभावशाली रही, वह थी आईएसआरएल के संस्थापकों और टीम का इस खेल के प्रति जुनून और समर्पण। उनकी मेहनत हर रेस में साफ दिखाई दे रही थी लगातार सुधार, विकास और राइडर्स की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेना। पुणे की पहली रेस से लेकर बेंगलुरु के फाइनल राउंड तक का जो विकास हुआ, वह काबिले-तारीफ था। ये सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि सुपरक्रॉस के भविष्य के लिए कुछ खास और स्थायी बनाने की कोशिश है, जो साफ झलकती है।

ब्रेंडन सिप्पल ने कहा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं आईएसआरएल  के पहले सीज़न का हिस्सा बना। ट्रैक्स शानदार थे, रेसिंग बेहद रोमांचक रही और फैंस ने जो ऊर्जा लाई, वह बेमिसाल थी यह एक संपूर्ण और अविस्मरणीय अनुभव रहा। टीमें और पूरी आयोजन व्यवस्था बेहतरीन थी। पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि हमें, राइडर्स को, हर जरूरी चीज़ मिल सके। उन्होंने ट्रैक्स को पूरी तरह से तैयार रखा और पूरा आयोजन सुपरक्रॉस मोटरस्पोर्ट के इतिहास की सबसे बेहतरीन झलक प्रस्तुत करता रहा।

अब मैं सीज़न 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। नए शहरों में रेस करने, और उन टीमों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं जो भारत में सुपरक्रॉस को आगे ले जाने के लिए वास्तव में समर्पित हैं। इस खेल को यहां गति पकड़ते देखना बेहद प्रेरणादायक है, और मैं एक बार फिर इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।

आईएसआरएल इस बार और भी बड़ा और दमदार बनने जा रहा है, क्योंकि सुपरस्टार सलमान खान इसके आधिकारिक ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़े हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता आम दर्शकों के बीच और बढ़ेगी।

सीज़न 2 अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें भारत के विभिन्न शहरों में राउंड्स होंगे और इसमें तीन कैटेगरी होंगी: 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स।

राइडर रजिस्ट्रेशन अभी खुला है और मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है।

FMSCI के साथ साझेदारी में आईएसआरएल भारत में सुपरक्रॉस रेसिंग को पूरी तरह बदलने और वैश्विक स्तर पर विस्तार देने के मिशन पर है।

About Manish Mathur