“जयपुर के मान स्ट्रक्चरल्स ने इरकॉन के साथ मिलकर सफलतापूर्वक पूरा किया कटनी ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट ट्रायल रन”

जयपुर 25 अगस्त 2025: मान स्ट्रक्चरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 19 जुलाई 2025 को कटनी ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया।। यह बड़ा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट इरकॉन द्वारा वेस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन के तहत बनाया जा रहा है।

कंपनी का योगदान, खासकर अप लाइन के ट्रायल में रहा जिसको रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने खुद सराहा। यह प्रोजेक्ट एशिया के सबसे लंबे ग्रेड सेपरेटर पुलों में से एक है, इससे यह साबित होता है कि देश की बड़ी परियोजनाओं में निजी कंपनियों की भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण होती जा रही है।

मान स्ट्रक्चरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, गौरव रुंगटा ने कहा –“राष्ट्रहित की परियोजना में योगदान देना हमारे लिए गर्व की बात है। इस तरह की परिवर्तनकारी पहल का हिस्सा बनना और उच्च स्तर पर पहचान मिलना हमें और बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है।”

इस प्रोजेक्ट में मान स्ट्रक्चरल्स को अप लाइन के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम का काम सौंपा गया। इसके तहत कंपनी ने
2x25KV, 50Hz AC इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम का डिज़ाइन और इंजीनियरिंग, उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण और सामग्री की सप्लाई अप लाइन और डाउन दोनों लाइनों पर इंस्टॉलेशन, सभी टेस्टिंग और कमीशनिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया।
इस दौरान कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ़्टी (CRS) का निरीक्षण भी 11 और 12 अगस्त 2025 को सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

यह उपलब्धि न सिर्फ मान स्ट्रक्चरल्स की तकनीकी क्षमता को दिखाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि कंपनी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

About Manish Mathur