टॉपिक: उपकरणों पर जीएसटी स्लैब प्रवक्ता: कमल नंदी, बिज़नेस हेड एवं ईवीपी, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप – अप्लायंसेज़ बिजनेस

कमल नंदी, जो गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेज़ बिजनेस के बिज़नेस हेड और ईवीपी हैं, उन्होंने कहा, “हम एयर कंडीशनर और डिशवॉशर पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% करने के फैसले का स्वागत करते हैं।
भारत में लगातार बढ़ती गर्मी के कारण, एयर कंडीशनर अब सिर्फ़ विलासिता (luxury) की वस्तु नहीं रहे हैं, बल्कि ये उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन की गुणवत्ता और उनकी उत्पादकता को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। अभी एसी की पहुंच (penetration) लगभग 10% है, जबकि डिशवॉशर की पहुंच बहुत कम है।
जीएसटी दर में कमी से ये उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए ज़्यादा किफ़ायती होंगे और समय के साथ इनकी पहुंच बढ़ने की संभावना है।
कुल मिलाकर, केवल उद्योग ही नहीं, बल्कि रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आने वाली चीज़ों पर जीएसटी का युक्तिकरण (rationalisation) एक अच्छा कदम है और इससे उपभोक्ताओं का आत्मविश्वास (consumer sentiments) मज़बूत होगा।”

About Manish Mathur