लुमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ और अमेज़न इंडिया ने भारत का पहला स्मार्ट ऑडियो पोर्टेबल पावर स्टेशन ‘एज गो’ को लॉन्च करने के लिए साझेदारी की

नई दिल्ली, भारत – 13 सितंबर, 2025 – एनर्जी सॉल्यूशंस में अग्रणी कंपनी, लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज़ ने एज का लॉन्च किया है। यह स्मार्ट और पोर्टेबल पॉवर पर केंद्रित एक नया ब्रांड है। इसे भारत में गतिशील, कनेक्टेड और सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित ग्राहकों के लिए डिज़ाईन किया गया है। एज की शुरुआत एज गो 1500 के साथ की गई है, जो इंटीग्रेटेड म्यूज़िक सिस्टम के साथ भारत का पहला पोर्टेबल पॉवर स्टेशन है। इसके साथ ही लुमिनस का प्रवेश पोर्टेबल एनर्जी स्टेशन की श्रेणी में हो गया है। यह प्रदर्शित करता है कि ऊर्जा किस प्रकार काम, रचनात्मकता एवं जीवनशैली को समर्थ बनाने में योगदान दे रही है।

एज गो सीरीज़ केवल अमेज़न इंडिया और लुमिनस ईशॉप पर उपलब्ध है। अमेज़न के मजबूत डिलीवरी नेटवर्क और लुमिनस के भरोसेमंद सर्विस ईकोसिस्टम के साथ भारत में मेट्रो शहरों से लेकर दूरदराज के कस्बों के ग्राहक अब अगली पीढ़ी की पोर्टेबल ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं, जो कनेक्टेड एवं ऑन-द-गो जीवनशैली के लिए डिज़ाईन की गई है।

लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज़ की चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रीति बजाज ने कहा, ‘‘एज का लॉन्च लुमिनस की एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ हमने पारंपरिक ऊर्जा समाधानों से आगे बढ़कर कंज़्यूमर टेक्नोलॉजी की एक नई श्रेणी का निर्माण किया है, जो आज के ग्राहकों के जीवन, आवागमन और कनेक्ट होने के तरीके को प्रभावित करेगी। एज से ऊर्जा के भविष्य का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। आज के ग्राहक ऐसे ऊर्जा समाधान चाहते हैं, जो इंटैलिजेंट हों, पोर्टेबल हों और पर्यावरण के लिए जिम्मेदार हों। इस लॉन्च के साथ लुमिनस न केवल उनकी ये जरूरतें पूरी कर रहा है, बल्कि एनर्जी सॉल्यूशंस के बाजार में इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित डिज़ाईन के नए मानक भी स्थापित कर रहा है।’’

प्रीति बजाज ने आगे कहा, ‘‘एज एक भविष्य की सोच रखने वाला ब्रांड है, जो पोर्टेबल पॉवर के साथ जीवनशैली पर केंद्रित फीचर्स पेश करता है। यह टेक्नोलॉजी, डिज़ाईन और दैनिक उपयोगिता का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है। एज गो पी सीरीज़ इस ब्रांड के अंतर्गत हमारा पहला उत्पाद है। हम इस पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार करेंगे। इससे विकसित होते हुए क्षेत्र में नेतृत्व करने का हमारा लक्ष्य प्रदर्शित होता है।’’

पॉवर के साथ मनोरंजन

एज गो 1500 का विकास गतिशील रहते हुए जिंदगी जीने, काम करने और क्रिएट करने वाली पीढ़ी के लिए किया गया है। यह हाई-कैपेसिटी की पॉवर के साथ बेहतरीन मनोरंजन भी प्रदान करता है। 1200 वॉट आउटपुट, 90 से अधिक गैजेट्स की मल्टी-डिवाईस सपोर्ट और 90-मिनट की तेज चार्जिंग के साथ यह रिमोर्ट वर्कस्टेशन, क्रिएटर्स, एंट्रप्रेन्योर्स और ऑफ-ग्रिड जगहों के लिए सुगम ऊर्जा उपलब्ध कराता है। एज भारत का पहला स्मार्ट ऑडियो पोर्टेबल पॉवर स्टेशन है, जिसमें 90 वॉट का बिल्ट-इन स्पीकर, दो वायरलेस माईक्रोफोन, एक गिटार पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो कभी भी और कहीं भी ऊर्जा और मनोरंजन प्रदान कर सकते हैं।

डिजिटल-फर्स्ट गो-टू-मार्केट स्ट्रेट्जी

एज के सभी उत्पाद इस श्रेणी में भारत के सबसे बड़े सर्विस ईकोसिस्टम द्वारा सपोर्टेड हैं, जिनमें 350$ सर्विस सेंटर, 24-घंटे में रिस्पॉन्स प्रॉमिज़ और 5 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी के साथ कभी भी एवं कहीं भी ऑन-द-गो सर्विस का वादा शामिल है, जो अपनी श्रेणी में सबसे अधिक व्यापक है। इसके सभी उत्पाद बीआईएस-सर्टिफाईड और सोलर-रेडी हैं, जो ऑन-द-गो विश्वसनीयता एवं मन की शांति प्रदान करते हैं।

नीलिमा बुर्रा, चीफ स्ट्रेट्जी, ट्रांसफॉर्मेशन एवं मार्केटिंग ऑफिसर तथ बिज़नेस हेड – ईकॉमर्स एवं ऑर्गेनाईज़्ड रिटेल, लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘लोगों द्वारा अपने पॉवर सॉल्यूशंस के उपयोग में परिवर्तन हुआ है। वो केवल विश्वसनीयता नहीं, बल्कि अपनी जीवनशैली और मनोरंजन की जरूरतों के साथ सुगम एकीकरण भी चाहते हैं। एज ‘आपकी ऊर्जा, आपका वाईब’ को सपोर्ट करता है। यह ब्रांड उन क्रिएटर्स और एक्सप्लोरर्स के लिए है, जो बिना समझौते के अपनी शर्तों पर ऊर्जा चाहते हैं। अमेज़न और लुमिनस ईशॉप पर इसका लॉन्च हमारी डिजिटल फर्स्ट स्ट्रेट्जी के अंतर्गत किया गया है, जो इसी सिद्धांत को प्रदर्शित करती है। इसकी मदद से हम अपने यूज़र्स से वहाँ मिल सकेंगे, जहाँ वो रहते हैं, काम करते हैं और शॉपिंग करते हैं। इससे खोज से लेकर खरीद तक ब्रांड का एक सुगम और दिलचस्प अनुभव निर्मित हो सकेगा। हमारी मार्केटिंग स्टोरी-टैलिंग पर आधारित है। यह यूज़र्स के वास्तविक अनुभवों पर केंद्रित है, जो ग्राहक आसानी से समझ पाते हैं।’’

कार्तिक सुब्बारयप्पा, डायरेक्टर, किचन, स्पोर्ट्स एवं होम इम्प्रूवमेंट, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘हम हम अमेज़न.इन के ग्राहकों को इनोवेटिव लुमिनस एज गो सीरीज़ पेश करके बहुत उत्साहित हैं। लुमिनस के साथ हमारी साझेदारी पूरे देश में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की अमेज़न की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। हमारा डिलीवरी नेटवर्क भारत में 100 प्रतिशत सर्विसयोग्य पिनकोड्स तक आपूर्ति करता है। हमारे पास एक मजबूत फुलफिलमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जिसकी मदद से हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि मेट्रो शहरों से लेकर सबसे दूरदराज के इलाकों तक सभी ग्राहकों को यह अत्याधुनिक पोर्टेबल पॉवर सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जा सके, ताकि उनका जीवन बेहतर बने। अमेज़न का सुगम शॉपिंग अनुभव, भरोसेमंद डिलीवरी और विस्तृत कस्टमर सपोर्ट भारत के मोबाईल-फर्स्ट, डिजिटल जागरुकता रखने वाले ग्राहकों को अगली जनरेशन के ऊर्जा समाधान प्रदान करने के लुमिनस के उद्देश्य को पूरा करने में मदद करेगा।’’

एज आधुनिक जीवनशैली में दूरदराज के वर्कस्टेशन और पॉप-अप स्टोर्स से लेकर आउटडोर एडवेंचर, वीकेंड गिग्स और होम बैकअप तक ऊर्जा का उपयोग किस प्रकार हो रहा है, इसमें एक पीढ़िगत बदलाव को प्रदर्शित करता है।

  • मजबूत डिज़ाईन: फायर-रज़िस्टैंट (वी0) और स्प्लैश से बचाव के लिए आईपी34-रेटेड। इसलिए इनडोर और आउटडोर उपयोग के लिए सुरक्षित।
  • मल्टी-डिवाईस क्षमताः 2 एसी पोर्ट द्वारा एक साथ 12 तक कनेक्शन, 4 यूएसबी (ए+सी), 2 डीसी पोर्ट और एक कार लाईटर पोर्ट, जो एक साथ 90 से अधिक परिवारों और प्रोफेशनल अप्लायंसेज़ को ऊर्जा प्रदान करता है।
  • दिलचस्प ऑडियोः 97 डेसिबल बेस और 101 डेसिबल ट्रेबल के साथ 90 वॉट का इंटीग्रेटेड स्पीकर, जो उच्च फाईडेलिटी का मनोरंजन प्रदान करता है।
  • सस्टेनेबल ऊर्जाः कभी भी स्वच्छ, रिन्युएबल चार्जिंग के लिए सस्टेनेबल और ड्यूरेबल लिथियम-आयन टेक्नोलॉजी और सोलर-रेडी इंटीग्रेशन।

विस्तृत पोर्टफोलियो, हर जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार

एज गो पी-सीरीज़ में चार मॉडल शामिल हैंः

पी700 – 29,999 रुपये।

पी1000 – 42,999 रुपये।

पी1200 – 63,999 रुपये।

एज गो 1500 – 1,14,999 रुपये।

यह पोर्टफोलियो ऊर्जा की विभिन्न जरूरतों और दैनिक जीवनशैली के अनुरूप कंपैक्ट से लेकर दैनिक सुविधा या उच्च क्षमता के प्रोफेशनल बैकअप की जरूरत को पूरा करता है।

उत्पाद की अधिक जानकारी के लिए लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजी की वेबसाईट पर विज़िट करें।

About Manish Mathur