गुड़गांव, 20 सितम्बर, 2025: भारत की अग्रणी ऊर्जा समाधान कंपनी ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने आज घोषणा की है कि यह हाल ही में घोषित जीएसटी कटौती का पूरा फायदा अपने उपभोक्ताओं को देगी, गौरतलब है कि यह संशोधन 22 सितम्बर 2025 से लागू हो जाएगा। 3 सितम्बर 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी काउन्सिल की 56वीं बैठक में की गई घोषणा के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है।
‘जीएसटी में कटौती भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा को गति प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। ल्युमिनस में हमें गर्व है कि हम इस सुधार का पूरा फायदा अपने उपभोक्ताओं को देने जा रहे हैं, जिससे हमारे सोलर एवं पावर बैकअप समाधान और भी अधिक किफ़ायती एवं सुलभ हो जाएंगे। हमारा मिशन हर परिवार एवं कारोबार को ऊर्जा के ऐसे स्थायी एवं भरोसेमंद समाधान उपलब्ध कराना है जो प्रगति को बढ़ावा दें और लोगों के जीवन को रोशनी से भर दें।’ प्रीति बजाज, सीईओ एवं एमडी, ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा।
ल्युमिनस सोलर सोल्युशन्स एवं पावर बैकअप की संशोधित कीमतें 22 सितम्बर 2025 से लागू होंगी, इन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी क्रमशः 12 फीसदी से कम कर 5 फीसदी तथा 28 फीसदी कम कर 18 फीसदी कर दिया गया है। उपभोक्ता 22 सितम्बर 2025 से संशोधित एमआरपी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं।