महिंद्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, चांदपोल में “फिजिटल लाइब्रेरी” का उद्घाटन

जयपुर, 31 अक्टूबर 2025:  महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के संयुक्त उपक्रम महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर लिमिटेड (एमडब्ल्यूसी जयपुर) ने आज जयपुर के रिजर्व पुलिस लाइन, चांदपोल में एक नई “फिजिटल लाइब्रेरी” का उद्घाटन किया। यह सुविधा जयपुर के नागरिकों को समर्पित की गई, जिसका उद्घाटन राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजिताभ शर्मा  ने किया। इस अवसर पर श्री सचिन मित्तल, पुलिस आयुक्त, जयपुर और श्री अमित सिन्हा, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड उपस्थित रहे।

यह लाइब्रेरी राजस्थान सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने और युवाओं की रोजगार योग्यता बढ़ाने की दिशा में की जा रही पहल के अनुरूप है। महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर के सीएसआर कार्यक्रम के तहत विकसित इस फिजिटल (भौतिक + डिजिटल) लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए पारंपरिक और ऑनलाइन दोनों तरह के संसाधन उपलब्ध हैं। यह मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए बनाई गई है, साथ ही आम नागरिकों के लिए भी खुली रहेगी। समय के साथ यह लगभग 5,000 नागरिकों को लाभान्वित करेगी।

लाइब्रेरी में विज्ञान, गणित, कला और साहित्य, प्रतियोगी परीक्षाएं, कौशल विकास, और कथा-साहित्य जैसे विषयों की पुस्तकें होंगी। यह सुविधा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल “नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (NDLI)” से भी जुड़ी हुई है, जिसे आईआईटी खड़गपुर ने विकसित किया है। NDLI के माध्यम से छात्र, शिक्षक, शोधकर्ता और सामान्य पाठक लाखों डिजिटल संसाधनों—जैसे पुस्तकें, शोधपत्र, लेख, वीडियो और सिमुलेशन—तक निःशुल्क पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने इस अवसर पर कहा: “यह पहल सामाजिक प्रगति में सार्वजनिक-निजी सहयोग की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह पुलिसकर्मियों, उनके परिवारों और समुदाय के अन्य लोगों को अध्ययन और सीखने के अवसर प्रदान कर समावेशी विकास की नींव को मजबूत करती है।”

श्री सचिन मित्तल, पुलिस आयुक्त, जयपुर ने कहा: “हम इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। यह लाइब्रेरी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए अध्ययन, सीखने और व्यक्तिगत विकास का एक सार्थक केंद्र बनेगी।”

श्री अमित कुमार सिन्हा, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने कहा: “हम शिक्षा तक पहुंच को लेकर राजस्थान सरकार के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हैं। जयपुर पुलिस के साथ यह सहयोग हमारे साझा उद्देश्य — शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से समावेशी व सतत समुदायों के निर्माण — को मजबूत करता है।”

यह लाइब्रेरी महिंद्रा वर्ल्ड सिटी (जयपुर) की चल रही सीएसआर पहलों का हिस्सा है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कौशल विकास पर केंद्रित हैं। प्रमुख पहलों में हुनर कार्यक्रम शामिल है, जिसके तहत वित्त वर्ष 2009–10 से अब तक 13 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से 3,294 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। यह पहल विशेष रूप से महिलाओं को सौंदर्य एवं वेलनेस, सिलाई और अन्य रोजगारोन्मुख कौशलों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बना रही है।

महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर ने तरुण भारत संघ (टीबीएस) के साथ मिलकर जल संरक्षण परियोजना भी चलाई है, जिसमें 10 गांवों में वर्षा जल संचयन, 16 फार्म तालाब और 11 जलाशयों का निर्माण किया गया है। इससे हर वर्ष लगभग 44 करोड़ लीटर पानी का संरक्षण होता है, जो बंजर भूमि की सिंचाई और कृषि को पुनर्जीवित करने में सहायक है। इससे न केवल कृषि उत्पादकता बढ़ी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है।

अन्य पहलों में ग्रीन गार्डियंस, जिसके तहत 7,000 ग्रामीण घरों में एलईडी बल्ब लगाए गए हैं, और महिंद्रा हरियाली, जिसके तहत सरकारी अनुमोदित वनों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 55,000 पेड़ लगाए गए हैं, शामिल हैं।

About Manish Mathur