जयपुर 05 जनवरी 2026 नव वर्ष एवं भक्ति दिवस के उपलक्ष्य में जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी देवी जी द्वारा जयपुर के मानसरोवर स्थित ‘हरि वन बैंक्वेट हॉल ‘ में विशेष सत्संग का आयोजन रविवार 4 जनवरी को किया गया। जयपुर एवं आस पास के क्षेत्र के सैकड़ों साधक इस भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सत्संग का शुभारम्भ रथयात्रा एवं हरि गुरु की आरती द्वारा हुआ।
इस उपलक्ष्य में भक्ति सन्देश को प्रसारित करने के लिये आकाश में गुब्बारे भी छोड़े गए। अपने प्रवचन में दीदी जी ने बताया की इस युग के पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज ने नव वर्ष के प्रथम दिवस का नामकरण ‘ भक्ति दिवस ‘ किया है क्यूँकि भक्ति का दृढ़ संकल्प लेने में ही इस दिवस की सार्थकता है। इस दिन हमें आत्म निरीक्षण करना चाहिए की पिछले वर्ष से कितनी हमारी आध्यात्मिक उन्नति हुई है और अपनी कमियों को दूर करने के लिये पुनः दृढ़ संकल्पबद्ध होना चाहिए। प्रवचन के पश्चात् संकीर्तन, नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। दीदी जी द्वारा साधकों को तिलक करके प्रसाद दिया गया। हरि गुरु के पूजन एवं भोग इत्यादि के पश्चात् साधकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism