जयपुर, 26 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर श्री राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आर.ए.सी. की टुकड़ी ने सलामी दी। श्री शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे समृद्ध लोकतंत्र है तथा हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे महापुरूषों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और उन्हीं के बलिदान और त्याग के कारण आज हम सब लोकतंत्र की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism