जयपुर 06 जनवरी 2026 विश्व में पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में विश्व के सबसे बड़े ‘जूनियर मिस इंडिया सीजन 4’ का भव्य शुभारंभ हुआ। पिंक सिटी जयपुर देशभर से आई जूनियर प्रतिभागीयो से गुलजार है। जूनियर मिस इंडिया सीजन 4– 2026 के अवसर पर भारत के 25 राज्यों से चुनी गई 175 टॉप नेशनल फाइनलिस्ट जयपुर पहुंच चुकी हैं। यह भव्य आयोजन 6 से 8 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इन सभी 175 फाइनलिस्ट का चयन भारतभर में आयोजित 5000+ ऑडिशन (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) के माध्यम से किया गया है।
पिछले 2 महीनों से सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई, जिसमें शामिल हैं: आत्मविश्वास निर्माण, रैंप वॉक और स्टेज प्रेजेंस
कम्युनिकेशन स्किल्स, फोटो पोज़िंग और ग्रूमिंग,साइबर सेफ्टी अवेयरनेस,सेल्फ केयर और बेसिक मेकअप अब जयपुर में सभी प्रतिभागियों को ऑफलाइन स्टेज ट्रेनिंग दी जा रही है, जो मुंबई से आए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा संचालित की जा रही है, जिनमें प्रमुख हैं: मिस यूनिवर्स इंडिया – नयोनीता लोढ़ (ऑफिशियल ट्रेनर) भारत के प्रसिद्ध फैशन कोरियोग्राफर एवं शो डायरेक्टर – यतिन गांधीयह संपूर्ण प्रशिक्षण बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और करियर-फोकस्ड व्यक्तित्व में ढालने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मौजूद अतिथियों ने जयपुर को इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए चुने जाने पर खुशी जताई और कहा कि यह आयोजन शहर की सांस्कृतिक और फैशन पहचान को वैश्विक मंच पर और मजबूत करेगा।
सरबजीत सिंह फाउंडर जूनियर मिस इंडिया ने बताया कि सीजन 4 अब तक का सबसे बड़ा सीजन है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।जूनियर मिस इंडिया को आज दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित जूनियर गर्ल्स प्लेटफॉर्म माना जाता है, जो बच्चों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास, संस्कृति और नेतृत्व क्षमता को निखारने का कार्य करता है।
जूनियर मिस इंडिया सीजन 4 में तीन दिनों में कई रोमांचक राउंड्स, प्रशिक्षण सत्र और ग्रैंड फिनाले के साथ दर्शकों को प्रेरणा, मनोरंजन फैशन, संस्कृति और आत्मविकास का अनोखा संगम देखने को मिलेगा । जूनियर मिस इंडिया का यह मंच बच्चों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को निखारने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।
पत्रिका जगत Positive Journalism