हरतेक को कर्नाटक में मिला रु 353.77 करोड़ का सोलर एवं बैटरी स्टोरेज ईपीसी प्रोजेक्ट

नई दिल्ली, 8 जनवरी, 2026: भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेन्ट एवं कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक हरतेक पावर ने कर्नाटक में रीन्युएबल एनर्जी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी को चल्लाकेरे में 80 MW / 320 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ 280 MW AC / 410 MWp DC सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए ईपीसी स्कोप सौंपा गया है।

काम के दायरे की बात करें तो इसमें प्रोजेक्ट का डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण और कमिशनिंग तथा एक साल के लिए संचालन एवं रखरखाव शामिल है। साईन किए गए एवं सहमति दिए गए स्कोप के लिए खरीद की कुल कीमत तकरीबन रु 353.77 करोड़ है।

ऐसे समय में प्रोजेक्ट मिलना और भी खास हो जाता है जब भारत ग्रिड स्थिरता एवं विद्युत की भरोसेमंद आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए एनर्जी स्टोरेज में बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को शामिल करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम- सोलर पावर में आने वाली बाधाओं को दूर करने तथा चौबीसों घण्टे विद्युत की उपलब्धता में सहयोग प्रदान करने वाले ज़रूरी साधन के रूप में उभर रहे हैं।

इस प्रोजेक्ट को हासिल करने पर बात करते हुए सिमरनप्रीत सिंह, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं सीईओ, हरतेक ग्रुप ने कहा, ‘‘यह प्रोजेक्ट भारत के रीन्युएबल एनर्जी मार्केट की बढ़ती परिपक्वता की पुष्टि करता है, जहां सोलर उत्पादन एवं स्टोरेज एक समेकित समाधान के रूप में उभर रहे हैं। हमें खुशी है कि हमें चल्लाकेरे में इस बड़े पैमाने के सोलर एवं बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है। हरतेक में हमने इस पैमाने की जटिल परियोजनाओं की डिलीवरी के लिए इंजीनियरिंग क्षमता और उत्कृष्टता में काफी निवेश किया है। इस प्रोजेक्ट का मिलना युटिलिटी-स्केल के सोलर सेगमेन्ट में हमारी स्थिति को और मजबूत बनाता है। यह बैटरी एनर्जी स्टोरेज में हमारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।’’

चल्लाकेरे रीन्युएबल एनर्जी के हब के रूप में तेज़ी से विकसित हो रहा है, ऐसे में यह प्रोजेक्ट कर्नाटक के बढ़ते स्वच्छ ऊर्जा फुटप्रिन्ट में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

हरतेक के लिए यह प्रोजेक्ट विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने की, तकनीकी रूप से उन्नत परियोजनाओं को अंजाम देने की कंपनी की क्षमता की पुष्टि करता है, साथ ही भारत के बड़े ऊर्जा रूपान्तरण लक्ष्यों को भी समर्थन प्रदान करता है।

देश भर में रीन्युएबल एनर्जी की क्षमता लगातार बढ़ रही है, एक अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में सोलर एवं स्टोरेज से युक्त हाइब्रिड परियोजनाएं तेज़ी से विकसित होंगी। ऐसे में हरतेक को मिला यह नया ऑर्डर इसे- बड़े पैमाने पर नेक्स्ट जनरेशन रीन्युएबल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाले सोलर ईपीसी प्लेयर्स में से एक के रूप में मजबूती से स्थापित करता है।

About Manish Mathur