मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी में रेसिंग ऑडी ने मचाया कहर, 16 से ज्यादा घायल, एक की मौत

जयपुर 09 जनवरी 2026 – जयपुर में शुक्रवार रात रफ्तार और नशे का खतरनाक संगम देखने को मिला, जब रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने मानसरोवर इलाके में भीषण हादसा कर दिया। पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खराबास सर्किल के पास करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में जा घुसी। हादसे के वक्त मौके पर करीब 50 लोग मौजूद थे। बेकाबू कार ने 10 से ज्यादा थड़ी-ठेलों को टक्कर मारते हुए करीब 16 लोगों को रौंद दिया और अंत में एक पेड़ से टकराकर रुकी।

इस दर्दनाक हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा (फूड स्टॉल हेल्पर) की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 12 से ज्यादा अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर स्टॉल संचालक और वहां खाना खा रहे लोग शामिल हैं। घायलों को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित किया गया और चार गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ऑडी सवार तीन आरोपी फरार हो गए, जिनमें जयपुर पुलिस का एक सिपाही भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि, भीड़ ने कार में सवार रेनवाल निवासी पप्पू को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि ऑडी कार चूरू निवासी दिनेश रणवां चला रहा था और कार में दो अन्य युवक भी थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे और एक अन्य कार के साथ रेसिंग कर रहे थे।

पत्रकार कॉलोनी थाना प्रभारी गुंजन सोनी और मुहाना थाना एसएचओ गुरुभूपेन्द्र सिंह के अनुसार, पुलिस ने ऑडी कार जब्त कर ली है। कार में आरोपियों के मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी दिनेश एक सोलर बिजनेसमैन है और उसने तीन महीने पहले ही यह ऑडी कार खरीदी थी। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

About Manish Mathur