राजेश कुमार शर्मा को गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया

हरनाथपुर 28 जनवरी  2026 | 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजेश कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उपजिला कलेक्टर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट, सिकराय स्तर पर आयोजित गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री विक्रम बंशीवाल, उप जिला कलेक्टर व उप जिला मजिस्ट्रेट डॉ. नवनीत कुमार, तहसीलदार महोदय, विकास अधिकारी महोदय एवं डीवाईएसपी, थाना मानपुर की उपस्थिति में राजेश कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राजेश कुमार शर्मा द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण जागरूकता एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किए गए कार्यों की सभी अतिथियों ने सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ता समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

सम्मान प्राप्त करने पर राजेश कुमार शर्मा ने सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी महिला एवं बाल विकास से जुड़े कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे।

About Manish Mathur