जयपुर में होगा देश का सबसे बड़ा जूनियर मिस इंडिया सीजन 4– 2026 ग्रैंड फिनाले कल होगा।

जयपुर 07 जनवरी 2026 जयपुर में सजेगा 8 जनवरी को जूनियर मिस इंडिया सीजन 4– 2026 का भव्य ग्रैंड फिनाले, 25 राज्यों की संस्कृति एक मंच पर पिंक सिटी जयपुर इन दिनों देशभर से आई जूनियर प्रतिभाओं से गुलजार है। जूनियर मिस इंडिया सीजन 4– 2026 के अवसर पर भारत के 25 राज्यों से चुनी गई 175 टॉप नेशनल फाइनलिस्ट जयपुर पहुंच चुकी हैं। यह भव्य आयोजन 6 से 8 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

आज इस सीजन में बतौर मेंटर और जज जूनियर मिस इंडिया उन्नति सिंह और राजस्थान मेंटर अपरा कुच्छल ने जूनियर मिस इंडिया सीजन में पहुंचकर दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित जूनियर गर्ल्स प्लेटफॉर्म पर जूनियर कलाकारों का आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास, संस्कृति और नेतृत्व क्षमता को निखारने का कार्य किया और उनकी हौसला हफ्जाई की।

सरबजीत सिंह फाउंडर जूनियर मिस इंडिया ने बताया कि सीजन 4 अब तक का सबसे बड़ा सीजन है। आज 7 जनवरी 2026 को कल्चरल राउंड ग्रैंड फिनाले इस आयोजन का सबसे विशेष आकर्षण रहा ।25 राज्यों की फाइनलिस्ट ने भारत की विविध संस्कृति, परंपरा, लोकनृत्य, पारंपरिक परिधान और विरासत को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया ।यह सांस्कृतिक प्रस्तुति “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना को दर्शाते हुए, देश का अब तक का सबसे भव्य जूनियर कल्चरल शो साबित हुवा ।हर फाइनलिस्ट पिछले 3 महीनों से अपने राज्य की संस्कृति की तैयारी कर रही थी ।

8 जनवरी को जूनियर मिस इंडिया सीजन 4– 2026 का ग्रैंड फिनाले
8 जनवरी 2026 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर मुंबई से आए फिल्म, फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार, निर्देशक और सेलेब्रिटीज़ बतौर जज मौजूद रहेंगे।

फिल्म और फैशन इंडस्ट्री को मिल चुकी हैं कई प्रतिभाएं
जूनियर मिस इंडिया सीजन 4– 2026 प्लेटफॉर्म से अब तक कई प्रतिभाएं फिल्म, फैशन और विज्ञापन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
पिछले तीन सीज़न के कई टॉप फाइनलिस्ट आज इंडस्ट्री में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।जयपुर को मिला विश्वस्तरीय सांस्कृतिक मंच इस वर्ष जयपुर को दुनिया के सबसे बड़े जूनियर कल्चरल और टैलेंट शो की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है।यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति, इतिहास, परंपरा और पिंक सिटी की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने का एक सुनहरा अवसर है।देशभर से आई नन्हीं प्रतिभाएं राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को नजदीक से समझेंगी और इसे जीवनभर के अनुभव के रूप में संजोकर ले जाएंगी।

विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और मेंटरशिप
इन सभी 175 फाइनलिस्ट का चयन भारतभर में आयोजित 5000+ ऑडिशन (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) के माध्यम से किया गया है।
पिछले 2 महीनों से सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई, जिसमें शामिल हैं:
आत्मविश्वास निर्माण
रैंप वॉक और स्टेज प्रेजेंस
कम्युनिकेशन स्किल्स
फोटो पोज़िंग और ग्रूमिंग
साइबर सेफ्टी अवेयरनेस
सेल्फ केयर और बेसिक मेकअप
अब जयपुर में सभी प्रतिभागियों को ऑफलाइन स्टेज ट्रेनिंग दी जा रही है, जो मुंबई से आए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा संचालित की जा रही है, जिनमें प्रमुख हैं:
Miss Universe India – नयोनीता लोढ़ (ऑफिशियल ट्रेनर)
भारत के प्रसिद्ध फैशन कोरियोग्राफर एवं शो डायरेक्टर – यतिन गांधी
यह संपूर्ण प्रशिक्षण बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और करियर-फोकस्ड व्यक्तित्व में ढालने का कार्य कर रहा है।
8 जनवरी को Young Celebrity Influencer Awards
ग्रैंड फिनाले के साथ-साथ 8 जनवरी को Young Celebrity Influencer Awards का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मुंबई से 15 युवा सेलिब्रिटीज़ जयपुर पहुंचेंगी, जिन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इन अवॉर्ड्स को प्रदान करने और बच्चों को प्रेरित करने के लिए विशेष रूप से मौजूद रहेंगी:
Miss India Supranational – शेफाली सूद
देश की सबसे चर्चित यंग अभिनेत्री – रीवा अरोड़ा

न्यूयार्क में होगा अगला इवेंट
पिछले दो वर्षों से मुंबई में इस इवेंट को किया जा रहा था और अब इसे देश के अलग-अलग राज्यों में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत इंदौर से हुई थी । भारत में लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब इस इवेंट को इंटरनेशनल लेवल पर आयोजन शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जुलाई 2026 में न्यूयार्क में पहला शो होगा। इसमें एनआरआई और भारतीय बच्चे हिस्सा लेंगे। विदेशी धरती पर अपनी संस्कृति से जुड़ने का यह एक शानदार मौका होगा। न्यूयार्क के बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी यह इवेंट कराया जाएगा।

About Manish Mathur