जयपुर 12 जनवरी 2026 नारायण विहार क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे पंडित विजय कुमार शर्मा और श्रद्धालुओं को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी,आहूजा की मशीन ,माइक ,झालर,घंटी ,शिव जी का कलश ,त्रिशूल,पूजा के दीपक, शेषनाग और अलमारी का ताला तोड़कर 9 किलो देशी घी, नकदी एवं अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पंडित विजय कुमार शर्मा ने बताया की 5 वि बार चोरो ने मंदिर में चोरी की है उन्होंने कहा की मेरी पुलिस प्रसासन से निवेदन है की चोरो को पकडे और मंदिर का सामान वापस करवाए।
मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
पत्रिका जगत Positive Journalism